Logo
Motorola Edge 50 Fusion Launch: मोटोरोला ने 16 मई को पावरफुल स्मार्टफोन Edge 50 Fusion को भारत में लॉन्च कर दिया। यह फोन 144Hz डिस्प्ले और 50MP कैमरा और 12GB रैम के साथ आता है। आइए इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।

Motorola Edge 50 Fusion Launch: मोटोरोला ने गुरुवार, 16 मई को भारत में अपने पावरफुल स्मार्टफोन Edge 50 Fusion को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस को स्टाइलिश लुक और कई दमदार फीचर्स के साथ पेश किया है, जिससे ग्राहकों को पहली नजर में पसंद आ सकता है। मोटोरोला के इस डिवाइस में हाई क्वालिटी में वीडियो देखने के लिए 6.7 इंच बड़ी FHD+ pOLED display है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है। इतना ही नहीं इसमें पावरफुल कैमरे और बैटरी भी हैं। नीचे इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से बताया गया है।

Motorola Edge 50 Fusion की भारत में कीमत और उपलब्धता
मोटोरोला ने भारत में Edge 50 Fusion फोन को वर्तमान में सिंगल वेरिएंट- 8GB+128GB में लॉन्च किया है, जिसकी कीमत ₹22,999 है। यह फोन सेल के लिए 22 मई से flipkart, motorola.in और leading retail stores पर उफलब्ध होगा। इच्छुक ग्राहक ICICI बैंक कार्ड का उपयोग करके 2,000 रुपए की छूट प्राप्त कर सकेंगे।

Motorola Edge 50 Fusion के स्पेसिफिकेशन
मोटोरोला एज 50 फ्यूजन में 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच 1080p pOLED डिस्प्ले है। पैनल 1,600 निट्स (हाई ब्राइटनेस मोड में 1,200 निट्स) पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है और इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन है।

स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 द्वारा संचालित है, जिसे Adreno 710 GPU के साथ LPDDR4x 8GB तक रैम और UFS 2.2 128GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। मोटो एज 50 फ्यूजन एंड्रॉयड 14 के साथ मोटोरोला का नया हैलो यूआई पर काम करता है। कंपनी ने इसे तीन प्रमुख OS और चार साल के सुरक्षा अपडेट देने वाला की है। फोन को पावर देने वाला 5,000mAh की बैटरी है, जो 68W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ेंः iQOO का धांसू फोन Z9x 5G लॉन्च: स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 के साथ मिलेगी 6000mAh की बैटरी, जानिए कीमत

कैमरे के मोर्चे पर, मोटो एज 50 फ्यूजन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें f/1.8 अपर्चर और OIS के साथ 50 मेगापिक्सल Sony LYTIA LYT700C प्राइमरी सेंसर और दूसरा 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड शामिल है। सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

कनेक्टिविटी के लिए, मोटोरोला के इस फोन में WiFi 5, Bluetooth version 5.2, NFC, Dual stereo speakers, 15 5G bands और  In-display fingerprint scanner जैसे अन्य ऑप्शन शामिल है। यह IP68-रेटेड है और इसका वजन 175 ग्राम जबकि मोटाई 7.9mm है।

5379487