Logo
election banner
Motorola 5G Smartphones Offer: टेक कंपनी मोटोरोला की साइट पर may bonanza sale लाइव है। सेल में मोटो के 5 फोन को भारी-भरकम डिस्कांउट के साथ लिस्ट किया गया है। नीचे फोन की डिटेल्स दी गई है।

Motorola 5G Smartphones Offer: मोटोरोला फोन के फैन्स के लिए खुशखबरी है। मोटोरोला की साइट पर may bonanza sale लाइव है। ऐसे में यदि आप भी मोटोरोला का फोन खरीदने का प्लान कर रहे है, तो आपके पास शानदार मौका है। आज यहां हम इस सेल में से मोटोरोला के 5 बेस्ट फोन की लिस्ट लेकर आए है, जिन पर कंपनी धांसू डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं। साथ ही कंपनी इन सभी फोन्स पर एक्स्ट्रा बैंक डिस्काउंट के साथ एक्सचेंज ऑफर भी दे रही हैं। आइए जानते है इन फोन्स के ऑफर प्राइस और स्पेसिफिकेशन के बारें में विस्तार से...

motorola edge 50pro 
8जीबी रैम और 256 GB की इंटरनल स्टोरेज क्षमता वाला यह फोन मोटोरोला की साइट पर 30,999 रुपए में खरीद के लिए उपलब्ध है। फोन का ओरिजनल प्राइस 36,999 रुपए और ऑफर प्राइस 30,999 है। साथ ही फोन को एसबीआई कार्ड से खऱीदने पर आपको 1500 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।

इसके अलावा आप कंपनी को अपना पुराना फोन एक्सचेंज करके अपने नए मोटोरोला एज 50 प्रो पर ₹23,249 तक की बचत पा सकते है। इसमें 4500mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि ये फोन 125W TurboPower™ चार्जिंग8 के साथ लगभग 18 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है। यह फोन स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर पर रन करता है। 

motorola edge 40 neo 
मोटोरोला edge 50 neo की कीमत सेल में 27,999 (एमआरपी) रुपए से घटकर 20,999 रुपए रह गई है। साथ ही फोन को एसबीआई कार्ड से खरीदने पर 1000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। इसके अलावा कंपनी फोन पर 15,749 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर भी दे रही हैं। हालांकि एक्चेंज ऑफर आपके पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करता है। 

यह फोन Android™ 13 प्रोसेसर और  MediaTek Dimensity 7030 (6nm) चिपसेट के साथ आता है। इसमें 8 जीबी रैम और 256 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन में 6.55" इंच की pOLED Endless Edge डिस्प्ले और 5000mAh दमदार बैटरी दी गई है। 

motorola edge 40 
मोटोरोला का यह फोन 8 जीबी रैम और 256 GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। फोन में 4400 mAh की पावरफुल बैटरी और वॉटर प्रोटेक्शन के लिए IP68 जैसे खास फीचर्स दिए गए है। इसमें 6.55" इंच की फुली एचडी प्लस डिस्प्ले और 2400 x 1080 का रिज्यूलेशन दिया गया है। इस फोन की कीमत 26,999 रुपए है। इसके साथ ही फोन को यदि आप यूपीआई से पेमेंट करके खरीदते है, तो आपको 200 रुपए का कैशबैक भी मिल जाएगा। वहीं फोन पर आपको 20,249 रुपए का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। 

moto g84 5G
मोटोरोला की साइट पर चल रही सेल के दौरान यह फोन 18,999 रुपए में खरीद के लिए उपलब्ध है, जबकि का फोन का ओरिजनल प्राइस 22,999 रुपए है। साथ ही फोन को एसबीआई कार्ड से खऱीदने पर आपको 1250 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। इसके अलावा आप कंपनी को अपना पुराना फोन एक्सचेंज करके अपने नए मोटोरोला moto g84 5G पर ₹14,249  तक की बचत पा सकते है। 

ये भी पढ़ेः- 4GB रैम, 50MP कैमरा, 5000 mAh बैटरी वाला realme NARZO 70x फोन, ₹5000 हुआ सस्ता; जल्द करें Order

यह फोन 50MP प्राइमरी कैमरा और 16MP के फ्रंट कैमरा के साथ आता है। फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जो 33W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन Android™ 13 ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस है। 

moto g54 5G
मोटो का ये जी54 फोन Android^™ 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। यह फोन 2.2GHz ऑक्टा-कोर CPU और IMG BXM-8-256 GPU के साथ भारत का पहला मीडियाटेक डाइमेंशन 7020 प्रोसेसर को सपोर्ट करता है। इसमें 6000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है। इसका ऑफर प्राइस 16,999 रुपए है, जबकि फोन का ओरिजनल प्राइस 21,999 रुपए है। 

ये भी पढ़ेः-  iPhone 13 के 128GB वेरिएंट पर 11000 का धांसू डिस्काउंट; यहां चेक करें ऑफ

खास बात हैं कि आप इस फोन पर एक्स्ट्रा एक्सचेंज ऑफर भी पा सकते है। जी हां, य़दि आप कंपनी को अपना पुराना फोन देकर moto g54 5g फोन को खरीदते है तो आपको 12,749 रुपए का एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिल जाएगा। लेकिन यहां ध्यान रखें ये एक्सचेंज ऑफर आपके पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करता है। 

jindal steel Ad
5379487