iPhone 13 के 128GB वेरिएंट पर 11000 का धांसू डिस्काउंट; यहां चेक करें ऑफर

iPhone 13 Available With Huge Discount
X
iPhone 13 को तगड़े डिस्काउंट के साथ ले जाएं घर।
iPhone 13 Available With Huge Discount:अमेजन पर iPhone 13 के 128 जीबी वेरिएंट को धांसू डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है। सेल में इसे 11000 रुपए सस्ते में खरीद सकते है।

iPhone 13 Available With Huge Discount: दिग्गज ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर इन दिनों ग्रेट समर सेल लाइव है। सेल में एप्पल के स्मार्टफोन्स समेत कई सारे प्रोडक्ट्स पर भारी-भरकम डिस्काउंट दिया जा रहा है। ऐसे में अगर आप भी आईफोन लेने का सोच रहे तो इस डील को मिस न करें।

इस सेल में आप आईफोन 13 को 11 हजार रुपए की तगड़ी बचत के साथ खरीद सकते है। साथ ही बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठाकर आप फोन को और भी कम कीमत पर पा सकते है। चलिए इन ऑफर्स के बारें में विस्तार से जानते है...

आईफोन 13 पर मिल रही इतनी छूट
अमेजन सेल में आईफोन-13 की कीमत 59,900 (एमआरी) रुपए से घटकर 48,999 रुपए रह गई है। कंपनी फोन पर 18% का डिस्काउंट दे रही हैं। साथ ही इस कुछ चुनिंदा कार्ड से फोन को खरीदने पर आपको 10% इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल रहा है। इसके अलावा फोन पर 44,250 रुपए का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। अगर आपके पास फोन को खऱीदने के लिए तुरंत पैसे नहीं है, तो आप इसे 2,376 रुपए की नो कोस्ट ईएमआई के ऑप्शन पर भी खरीद सकते है।

आईफोन 13 के स्पेसीफिकेशन
आईफोन का ये फोन 15 सेमी (6.1 इंच) की सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 12MP वाइड और अल्ट्रा वाइड कैमरों के साथ उन्नत डुअल-कैमरा सिस्टम दिया गया है। यह फोटोग्राफिक स्टाइल, स्मार्ट एचडीआर 4, नाइट मोड, 4K डॉल्बी विजन एचडीआर रिकॉर्डिंग जैसे खास फीचर्स के साथ आता है।

ये भी पढ़ेः- Amazon पर बरस रहे बंपर ऑफर! 7000 से भी कम में मिल रहे, 3 बेस्ट एयर कूलर; खरीदने टूट पड़ें लोग

साथ ही सेल्फी के लिए फोन में 12MP ट्रूडेप्थ फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो 4K डॉल्बी विजन HDR रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है। फोन में A15 बायोनिक चिप और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

ये भी पढ़ेः- 4GB रैम, 50MP कैमरा, 5000 mAh बैटरी वाला realme NARZO 70x फोन, ₹5000 हुआ सस्ता; जल्द करें Order

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story