Logo
election banner
Moto G Power 5G 2024: मोटोरोला अपने जी सीरीज के एक नए डिवाइस को लॉन्च करने की योजना पर काम कर रहा है। यह अपकमिंग डिवाइस Moto G Power 5G 2024 है, जिसे गीकबेंच पर प्रमुख स्पेसिफिकेशन के साथ देखा गया है। लिस्टिंग से संकेत मिलता है यह जल्द ही लॉन्च होगा।

Moto G Power 5G 2024: मोटोरोला लगातार अपने नए-नए धांसू स्मार्टफोन को लॉन्च कर रहा है, जिसे ग्राहकों से भी खूब प्यार मिल रहा है। अब, ऐसा लग रहा है कि मोटोरोला अपने नए डिवाइस मोटो जी पावर 5जी (2024) को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस फोन के रेंडर पिछले साल नवंबर में सामने आए थे, जिससे इसके डिजाइन का पता चला था। अब, मोटोरोला जी पावर 5 जी को गीकबेंच पर देखा गया है, जिससे इसके प्रमुख स्पेसिफिकेशन का पता चलता है।

Moto G Power 5G 2024 गीकबेंच पर आया नजर
गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार, मोटो जी पावर 5जी (2024) मीडियाटेक डाइमेंशन 7020 चिपसेट से लैस होगा। आपको बता दें कि यह चिपसेट अनिवार्य रूप से पूर्ववर्ती, जी पावर 5जी (2023) में मिलने वाले डाइम्सनिटी 930 प्रोसेसर का रीब्रांडेड वर्जन है। लिस्टिंग से ये भी पता चलता है कि चिपसेट में 2.2GHz पर चलने वाले दो Cortex-A78 कोर हैं, साथ ही दक्षता के लिए 2.0GHz पर चलने वाले छह Cortex-A55 कोर हैं।

Moto G Power 5G 2024
Moto G Power 5G 2024 Listed on Geekbench

जहां तक बात गीकबेंच स्कोर की है, तो Moto G Power 5G 2024 ने सिंगल-कोर परफॉर्मेंस में 679 और मल्टी-कोर परफॉर्मेंस में 2005 का सम्मानजनक स्कोर हासिल किया। यह 8GB रैम और Android 14 के साथ आ सकता है। गीकबेंच लिस्टिंग से डिवाइस के बारे में कोई अतिरिक्त जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन लीक जरिए डिवाइस के स्पेसिफिकेशन से जुड़ी जानकारियां सामने आती रही हैं। तो आइए जानते हैं कि मोटोरोला के इस नए फोन में क्या खास मिलेगा।

यह भी पढ़ेंः एनबीटीसी सर्टिफिकेशन लिस्ट लिस्ट हुआ पोको का नया Smartphone, जल्द हो सकता है लॉन्च

Moto G Power 5G 2024 के संभावित स्पेसिफिकेशन
रिपोर्ट्स की माने तो, इस अपकमिंग स्मार्टफोन में सेल्फी कैमरे के लिए बीच में पंच-होल कटआउट के साथ 6.7 इंच का डिस्प्ले हो सकता है। उम्मीद है कि मोटोरोला डिस्प्ले के लिए आईपीएस एलसीडी पैनल का उपयोग करेगा, जो संभवतः 1200 x 1600 पिक्सल का एचडी रेजोल्यूशन ऑफर करेगा।

यह भी पढ़ेंः 12 मार्च को लॉन्च होगा आइकू का नया स्मार्टफोन, कीमत 20 हजार से कम, बैटरी साइज का भी खुलासा

साथ ही आधिकारिक रेंडर से पता चलता है कि डिवाइस ऑर्किड टिंट और आउटर स्पेस कलर ऑप्शन में लॉन्च होगा। डिवाइस का डायमेंशन 167.3 x 76.4 x 8.5mm और कोनों पर सपाट किनारे होने की उम्मीद है। इसके अतिरिक्त मोटोरोला जी पावर 2024 को 67W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट के साथ आने की उम्मीद है। फिलहाल, कंपनी ने इसकी आधिकारिक लॉन्च डेट की पुष्टि नहीं की है। आने वाले दिनों में मटोरोला इस फोन को लेकर कोई बड़ी घोषणा कर सकता है। इसलिए लेटेस्ट अपडेट के लिए हरिभूमि के साथ बने रहें।

5379487