Lenskart लाया Phonic स्मार्ट ग्लासेस: ब्लूटूथ ऑडियो, वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट के साथ मिलेगी 7 घंटे की बैटरी; कीमत भी है कम 

Lenskart Phonic smart glasses Launch in india with 7 hour battery and Bluetooth support at 4000 rs
X
Lenskart लाया Phonic स्मार्ट ग्लासेस: ब्लूटूथ ऑडियो, वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट के साथ मिलेगी 7 घंटे की बैटरी; कीमत भी है कम।
Lenskart Phonic smart glasses: Lenskart ने नए Phonic स्मार्ट ग्लासेस लॉन्च किए हैं, जो कई एडवांस फीचर्स से लैस है। यूजर्स इनसे कॉल करने के साथ गाने भी सुन सकते हैं।

Lenskart Phonic smart glasses Launched: क्या आप स्मार्ट ग्लासेस खरीदना चाहते हैं लेकिन Meta के RayBan ग्लासेस बहुत महंगे लग रहे हैं? चिंता मत करें, क्योंकि Lenskart ने आपकी मदद के लिए Phonic स्मार्ट ग्लासेस लॉन्च कर दी हैं। लेंसकार्ट अपनी चश्मों और सनग्लासेस के लिए फेमस है।

कंपनी ने अब चश्मों में टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए Phonic स्मार्ट ग्लासेस पेश किए हैं। इन ग्लासेस की खासियत यह है कि इनमें बिल्ट-इन ब्लूटूथ ऑडियो है। Lenskart Phonic का उपयोग करके आप कॉल कर सकते हैं, म्यूजिक सुन सकते हैं, और वॉयस असिस्टेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं, और इसके लिए आपको अलग से हेडफोन की जरूरत नहीं होगी।

Lenskart Phonic की कीमत और उपलब्धता
Lenskart Phonic की कीमत 4,000 रुपये रखी गई है। यह ऑनलाइन और भारत भर के चुनिंदा Lenskart स्टोर्स में उपलब्ध है। ये स्मार्ट ग्लासेस दो डिजाइनों – Navigator और Hustlr में उपलब्ध हैं और इनमें शाइनी ब्लू और मैट ब्लैक जैसे दिलचस्प कलर ऑप्शंस मिलते हैं। खरीदार ग्लासेस को प्रिस्क्रिप्शन लेंस या सनग्लासेस के साथ कस्टमाइज करने का विकल्प भी चुन सकते हैं।

ये भी पढ़े-ः BSNL लाया ₹1499 का धांसू प्रीपेड प्लान: एक रिचार्ज में पूरे साल की टेंशन होगी खत्म; चेक करें डिटेल

Lenskart Phonic: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
Phonic स्मार्ट ग्लासेस 7 घंटे तक की बैटरी लाइफ देती हैं। ये स्मार्ट ग्लासेस Android और iOS वॉयस असिस्टेंट के साथ कम्पैटिबल हैं, जिससे आप संदेश भेजने, रिमाइंडर सेट करने या म्यूजिक कंट्रोल करने के लिए हैंड्स फ्री तरीके से काम कर सकते हैं।

खसा बात है कि इन ग्लासेस का फ्रेम काफी हल्का है, जिससे इन्हें पूरे दिन इस्तेमाल करना आसान है। ग्लासेस में एक स्मार्ट बटन दिया गया है, जिससे यूजर्स एक क्लिक में विभिन्न फंक्शंस के बीच स्विच कर सकते हैं। यह स्मार्ट ग्लासेस पेशेवरों, यात्री और ड्राइवरों के लिए हैंड्स फ्री सुविधा प्रदान करता हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story