Logo
Lava O3 Pro launch in india: लावा ने चुपके से भारत में अपना नया सस्ता फोन Lava O3 Pro लॉन्च किया है, जो ₹7,000 से कम की कीमत वाले अफोर्डेबल स्मार्टफोन के रूप में पेश किया गया है।

Lava O3 Pro launch in india: लावा ने चुपके से भारत में अपना नया सस्ता फोन Lava O3 Pro लॉन्च किया है, जो ₹7,000 से कम की कीमत वाले अफोर्डेबल स्मार्टफोन के रूप में पेश किया गया है। इस स्मार्टफोन में UniSoC चिपसेट, LCD डिस्प्ले के साथ सेंटर में पंच होल कटआउट और 50MP का शानदार कैमरा मिलता है। यहां हम इस लेटेस्ट हैंडसेट की कीमत और फीचर्स बता रहे हैं। आइए जानें.. 

Lava O3 Pro: कीमत और उपलब्धता
लावा ने भारत में Lava O3 Pro का एकमात्र वेरिएंट 4GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया है, जिसकी कीमत ₹6,999 रखी गई है। यह स्मार्टफोन Amazon पर ग्लॉसी ब्लैक, ग्लॉसी पर्पल और ग्लॉसी व्हाइट कलर ऑप्शन्स में खरीद के लिए उपलब्ध है।

ये भी पढ़ेः- OpenAI ने ChatGPT में किया बड़ा अपडेट: अब लाइव वीडियो और स्क्रीन शेयरिंग में मिलेगा रियल-टाइम फीडबैक; जानें कैसे  

Lava O3 Pro: स्पेसिफिकेशन
Lava O3 Pro फोन में 6.56 इंच का LCD डिस्प्ले है, जिसमें HD+ रिजोल्यूशन (1603 x 720 पिक्सल) और 90Hz रिफ्रेश रेट है। इसमें UniSoC T606 चिपसेट है, जिसे 4GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसमें वर्चुअल RAM एक्सपेंशन का भी सपोर्ट है। स्मार्टफोन Android 14 पर चलता है, जो एक साफ और स्मूथ सॉफ़्टवेयर अनुभव प्रदान करता है।

O3 Pro में 50MP का प्राइमरी कैमरा है, जिसमें AI लेंस और 8MP का फ्रंट कैमरा है। इसमें 5,000mAh की बैटरी है, जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिवाइस में 3.5mm ऑडियो जैक, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक जैसी सुरक्षा सुविधाएँ हैं।

ये भी पढ़े-ः Poco F7 Pro जल्द होगा लॉन्च: 5,830mAh बैटरी और HyperOS 2.0 के साथ फोन FCC साइट पर हुआ लिस्ट; देखें डिटेल  

Lava O3 Pro: अन्य प्रमुख विशेषताएँ

  • डिस्प्ले: 6.56 इंच LCD, HD+ रिजोल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट, पंच होल कटआउट।
  • प्रोसेसर: UniSoC T606, Mali G57 MP1 GPU।
  • RAM/स्टोरेज: 4GB RAM, 4GB तक वर्चुअल RAM, 128GB इंटरनल स्टोरेज, माइक्रोSD स्लॉट।
  • कैमरे: 50MP रियर कैमरा AI लेंस के साथ, 8MP फ्रंट कैमरा।
  • बैटरी: 5,000mAh, 10W चार्जिंग।
  • ऑडियो: 3.5mm ऑडियो जैक, मोनो स्पीकर।
  • सुरक्षा: फिंगरप्रिंट स्कैनर, फेस अनलॉक।
  • आयाम: 164 × 76 × 8 मिमी, 201 ग्राम।
  • कनेक्टिविटी: ड्यूल-SIM, 4G, Wi-Fi 5, Bluetooth 5.0, USB Type C, GPS।
5379487