Logo
election banner
iQOO Z9, Z9x Launch: आइकू ने एक साथ अपने दो नए स्मार्टफोन का अनावरण किया है। ये दोनों डिवाइस iQOO Z9 और Z9x हैं, जो बेहतरीन फीचर्स से लैस हैं। आइए इन दोनों फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से जानते हैं।

iQOO Z9, Z9x Launch: दिग्गज स्मार्टफोन ब्रांड आइकू ने चीन में आयोजित एक लॉन्च इवेंट में अपने दो नए स्मार्टफोन से पर्दा उठाया है। ये दोनों धांसू डिवाइस Z9, Z9x है। इसके साथ ही कंपनी ने इस लाइनअप में iQOO Z9 Turbo फोन को भी लॉन्च किया है। इस लाइनअप में Z9x बेस वेरिएंट है जबकि Z9 टर्बो टॉप-एंड मॉडल है। बीच में, iQOO Z9 बैठता है। हम पहले ही iQOO Z9 Turbo को कवर चुके हैं। इसलिए आज हम इस लेख में Z9 और Z9x के बारे में जानेंगे।

iQOO Z9, Z9x के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
आइकू जेड 9 में 6.78 इंच AMOLED डिस्प्ले है, जो 1.5K रेजोल्यूशन, 4,500 निट्स पीक ब्राइटनेस और 144Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। सिक्योरिटी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर है। दूसरी तरफ, iQOO Z9x में 120Hz रिफ्रेश रेट, 1,000 निट्स पीक ब्राइटनेस और FHD+ रेजोल्यूशन के साथ 6.72 इंच की एक स्ट्रिप्ड-डाउन LCD स्क्रीन है। इसमें पावर बटन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है। दोनों फोन IP64 प्रमाणित डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस हैं।

हुड के तहत, iQOO Z9 स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 द्वारा संचालित है जबकि Z9x स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 SoC से लैस है। दोनों फोन में 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज है। हालांकि, आइकू जेड 8 एक्स में 256GB तक इंटरनल स्टोरेज है। Z9 और Z9x क्रमशः 80W और 44W चार्जिंग सपोर्ट के साथ एक विशाल 6,000mAh बैटरी यूनिट से लैस हैं। दोनों डिवाइस एंड्रॉयड 14 पर आधारित ओरिजिनओएस 4 पर काम करते हैं।

यह भी पढ़ेंः आ गया OPPO का पावरफुल स्मार्टफोन, स्नैपड्रैगन 7 जेन 3, 5,500mAh बैटरी, 100W SuperVOOC चार्जिंग के साथ मिलेगा बहुत कुछ

जहां तक रही बात कैमरे की, तो iQOO Z9 और Z9x दोनों में डुअल रियर कैमरे हैं, जिसमें 50MP मेन सेंसर और 2MP डेप्थ लेंस शामिल है। वहीं, आइकू जेड 9 में सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा है, जबकि Z9x में 8MP सेंसर है। अब आइए इन दोनों फोन की कीमत जान लेते हैं।

iQOO Z9, Z9x की कीमत

  • iQOO Z9x 8GB+ 128GB: 1149 युआन (लगभग 13,220 रुपए)
  • iQOO Z9x 8GB+ 256GB: 1249 युआन (लगभग 14,370 रुपए)
  • iQOO Z9x 12GB+ 256GB: 1449 युआन (लगभग 16,671 रुपए)
  • iQOO Z9 8GB+ 128GB: 1499 युआन (लगभग 17,591 रुपए)
  • iQOO Z9 8GB+ 256GB: 1599 युआन (लगभग 18,764 रुपए)
  • iQOO Z9 12GB+ 256GB: 1799 युआन (लगभग 20,698 रुपए)
  • iQOO Z9 12GB+ 512GB: 1999 युआन (लगभग 23,000 रुपए)

ये दोनों फोन व्हाइट, ग्रीन और ब्लैक कलर ऑप्शन में आते हैं।

5379487