iPhone 17 Pro में नहीं मिलेगा स्क्रैच-रेज़िस्टेंट और एंटी-रिफ्लेक्टिव डिस्प्ले कोटिंग फीचर: रिपोर्ट

iPhone 17 Pro Wont Feature Scratch-Resistant and Anti-Reflective Display Coating
X
iPhone 17 Pro से महत्वपूर्ण स्क्रैच-रेज़िस्टेंट और एंटी-रिफ्लेक्टिव डिस्प्ले कोटिंग फीचर को हटा दिया गया है।
iPhone 17 Pro Latest Update: ताजा लीक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि iPhone 17 Pro मॉडल से स्क्रैच-रेजिस्टेंट और एंटी-रिफ्लेक्टिव डिस्प्ले कोटिंग को हटा दिया गया है।

iPhone 17 Pro Latest Update: Apple के आगामी फ्लैगशिप स्मार्टफोन iPhone 17 सीरीज़ को लेकर नई जानकारी सामने आई है, जिससे फैंस को थोड़ा झटका लग सकता है। ताज़ा रिपोर्ट में दावा किया गया है कि iPhone 17 Pro मॉडल्स में पहले से उम्मीद की जा रही स्क्रैच-रेजिस्टेंट और एंटी-रिफ्लेक्टिव डिस्प्ले कोटिंग को हटा दिया गया है। ये वही टेक्नोलॉजी थी जो डिस्प्ले को ज्यादा मजबूत और इम्प्रेसिव बनाने वाली थी।

क्यों हटाया गया यह फीचर?
MacRumors की रिपोर्ट में बताया गया है कि Apple को इस एडवांस कोटिंग टेक्नोलॉजी को बड़े पैमाने पर लागू करने में तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ा। यह प्रक्रिया काफी समय लेने वाली थी, और इतने बड़े प्रोडक्शन स्केल पर इसे लागू करना फिलहाल संभव नहीं हो पाया। इसी वजह से कंपनी ने इस फीचर को फिलहाल Pro मॉडल्स से हटा दिया है।

ये भी पढ़े-ः Realme C75 भारत में जल्द होगा लॉन्च: अल्ट्रा वॉल्यूम मोड के साथ मिलेगी 6GB रैम, चेक करें कीमत

काफी उम्मीदें थीं इस तकनीक से
इस नई कोटिंग को लेकर कहा जा रहा था कि यह Apple की मौजूदा Ceramic Shield तकनीक से भी ज्यादा स्क्रैच-रेज़िस्टेंट होगी और स्क्रीन पर रिफ्लेक्शन को भी काफी हद तक कम करेगी। Weibo के टिप्सटर "Instant Digital" ने पहले दावा किया था कि Apple ने इस कोटिंग के लिए खास उपकरण भी तैयार किए हैं। यह टेक्नोलॉजी Samsung के Galaxy S24 Ultra में इस्तेमाल हुई Gorilla Glass Armor जैसी मानी जा रही थी, जिसे चार गुना ज्यादा स्क्रैच-रेज़िस्टेंस के साथ पेश किया गया है।

iPhone 17 सीरीज़ में क्या मिलेगा?
Apple के iPhone 17 सीरीज़ को सितंबर 2025 में लॉन्च किए जाने की संभावना है। रिपोर्ट्स के अनुसार, iPhone 17 Pro मॉडल्स में एल्युमिनियम फ्रेम, Apple A19 Pro चिप और 12GB RAM हो सकती है। वहीं iPhone 17 और iPhone 17 Air या Slim मॉडल्स में A18 या A19 चिप और 8GB RAM मिलने की उम्मीद है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story