Logo
election banner
iPhone 16 Pro Display Size Leak: एप्पल 2024 में अपने आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च करेगा। इस बीच iPhone 16 Pro और Pro Max के डिस्प्ले साइज का खुलासा हुआ है।

iPhone 16 Series Launch date In India: 2024 की शुरुआत होने वाला है और एप्पल की आगामी सीरीज की चर्चा तेज हो गई है। कंपनी अगले साल आईफोन 16 सीरीज को पेश करेगी। कहा जा रहा है कि आईफोन 16  2023 में लॉन्च हुए आईफोन 15 की तुलना में बड़े बदलाव के साथ आएगा। इसी बीच एक लेटेस्ट लिक में आईफोन 16 सीरीज के iPhone 16 Pro और Pro Max मॉडल की स्क्रीन साइज का खुलासा किया गया है।

iPhone 16 Pro और Pro Max में मिलेगा बड़ा डिस्प्ले
रिपोर्ट में कहा गया है कि iPhone 16 Pro और Pro Max में क्रमशः 6.3 इंच और 6.9 इंच के डिस्प्ले होंगे। जबकि, 2023 में लॉन्च हुए iPhone 15 Pro और Pro Max मॉडल में 6.1-इंच और 6.7-इंच डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ ही रिपोर्ट में कहा गया है कि आईफोन 16 प्रो और प्रो मैक्स मॉडल 2023 मॉडल के समान पतला होगा। इसमें जो स्क्रीन बड़ी होगी उसे थोड़ा चौड़ा और लंबा किया जा सकता है। यानी आईफोन पहले की तरह ही थिन और स्लिम होगा।

इसके अलावा, संभावना है कि कंपनी आईफोन 16 सीरीज के फोन में बेहतर बैटरी लाइफ के लिए बड़ी बैटरी पैक प्रदान कर सकती है। हालांकि, वर्तमान में एप्पल ने इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है। वहीं, बेस मॉडल iPhone 16 और 16 Plus में मौजूदा 6.1-इंच और 6.7-इंच डिस्प्ले बरकरार रहने की उम्मीद है।

iPhone 17
अन्य खबरों के मुताबिक, Apple 2025 iPhone 17 लाइनअप के साथ अपने बेस iPhone मॉडल में 6.27-इंच और 6.85-इंच के बड़े डिस्प्ले पेश कर सकता है। यह सभी iPhones के लिए 19.6:9 आस्पेक्ट रेशियो में बदलाव भी ला सकता है।

iPhone 16 Launch Date In India
आपको बता दें कि, ये जानकारियां एक महज लीक पर आधारित है। इसे सच नहीं माना जा सकता है।  Apple संभवतः हमेशा की तरह सितंबर में iPhone 16 सीरीज लॉन्च करेगा, इसलिए कंपनी के पास प्लान में बदलाव करने के लिए पर्याप्त समय है। फिर भी, प्रो मॉडल के लिए डिस्प्ले साइज में यह बदलाव एप्पल की iPhone रणनीति में एक दिलचस्प विकास को दर्शाता है।

5379487