Logo
election banner
iPhone 15 512GB Available With Massive Discount: आईफोन 15 को फ्लिपकार्ट पर 16 हजार रुपए की भारी-भरकम डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है। यहां ऑफर्स की पूरी जानकारी है।

iPhone 15 512GB Available With Massive Discount: फ्लिपकर्ट पर 9 मई तक चलने वाली बिग सेविंग डेज सेल (Big Saving Days Sale) में आईफोन 15 को 16 हजार रुपए की भारी-भरकम डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है। यह छूट आईफोन 15 के 512GB वेरिएंट पर उपलब्ध है। ऐसे में आईफोन की खरीदारी करने के इच्छुक ग्राहकों के लिए यह बिलकुल सही मौका हो सकता है। यहां इसकी कीमत, ऑफर और इसके खासियतों के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

iPhone 15 512GB की कीमत और ऑफर
फ्लिपकार्ट ने आईफोन 15 के 512GB वेरिएंट को सेल के दौरान 15901 रुपए की सीधी छूट के बाद 93,999 रुपए में उपलब्ध कराया है। जबकि, इसकी एमआरपी 1,09,900 रुपए है। यानी आपके पास आईफोन 15 के टॉप वेरिएंट को 14 फीसदी छूट पर खरीदने का अवसर है। अब, आइए इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।

iPhone 15
iPhone 15 Discount Price

iPhone 15 के स्पेसिफिकेशन
आईफोन 15 का 512 जीबी का स्टोरेज क्षमता आपको अपने डेटा, फोटो, वीडियो, और अन्य फाइलें सुरक्षित रखने की सुविधा प्रदान करती है। यह डिवाइस 6.1 इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले के साथ आता है, जो बेहतरीन वीडियो अनुभव प्रदान करता है।

इसका कैमरा सेटअप भी शानदार है, जिसमें 48 मेगापिक्सेल + 12 मेगापिक्सेल का ड्यूल रियर कैमरा और 12 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा शामिल है। यह आपको शानदार फोटोग्राफी और हाई डेफिनिशन सेल्फी कैप्चर का मौका देता है।

यह भी पढ़ेंः Vivo T2 Pro 5G फोन पर जबरदस्त ऑफर, Flipkart पर बना BESTSELLER, आप भी जल्द करें Order, चेक करें Offers

इसके अलावा, आईफोन 15 में A16 बायोनिक चिप के साथ 6 कोर प्रोसेसर है, जो बेहतरीन परफॉर्मेंस और फास्ट स्पीड प्रदान करता है। यह आपको हाई स्पीड में गेमिंग, मल्टीटास्किंग, और एप्लिकेशन चलाने का अनुभव प्रदान करता है।

यह भी पढ़ेंः TCL 50 XL 5G फोन डाइमेंशन 6100 , FHD 120Hz डिस्प्ले के साथ लॉन्च: जानें कीमत-फीचर्स

iPhone 15 को क्यों खरीदें?
फ्लिपकार्ट की यह विशेष पेशकश आपको इस शानदार डिवाइस को एक बेहतरीन मूल्य पर प्राप्त करने का अवसर प्रदान करती है। अगर आप आईफोन 15 खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह सही मौका हो सकता है। हालांकि, हम किसी भी फोन को खरीदने की सलाह नहीं देते हैं। इसलिए फोन खरीदने से पहले अपनी जरूरतों और बजट का ख्याल रखें।

साथ ही हम ये भी सलाह देते हैं कि फोन खरीदने से पहले एक बार फ्लिपकार्ट की साइट से ऑफर्स की जानकारी जरूर हासिल कर लें। क्योंकि, समय-समय पर ऑफर्स बदलते रहते हैं।

5379487