Infinix ला रहा अपना पहला टैबलेट: मिड रेंज में हो सकता है लॉन्‍च, सिम कार्ड सपोर्ट से चलेगा तेज इंटरनेट 

Infinix XPAD
X
Infinix का पहला टैबलेट XPAD मार्केट में जल्द देगा दस्तक।
Infinix first tablet launched coming soon: इनफिनिक्स अपने पहले टैबलेट को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस बीच कंपनी ने “Infinix XPAD” पर काम शुरू कर दिया है।

Infinix first tablet launched coming soon: इनफ‍िनिक्‍स ने टेक्नोलॉजी की दुनिया में अट्रैक्टिव प्राइस में परफॉर्मेंस फोकस्‍ड डिवाइस पेश करके अपनी अलग पहचान बनाई है। ब्रांड काफी समय से इस स्‍ट्रैटिजी को फॉलो करके मात्र 20 से 30 हजार रुपए की रेंज में लगातार अच्‍छे डिवाइस को बजार में पेश कर रही हैं। इसी सिलसिले में कंपनी अब अपना पहला टैबलेट बनाने का प्लान कर रही हैं। ब्रांड इस टैबलेट को “Infinix XPAD” के नाम से पेश करेगा।

हालांकि कंपनी ने अभी तक कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन गिज़्मोचाइना की एक रिपोर्ट के बाद अटकलें तेज़ हो गई हैं, जिसमें दावा किया गया है कि मॉडल नंबर X1101B वाला इनफिनिक्स एक्सपैड उनके डेटाबेस में दिखाई दिया है। फिलहाल पैड की सटीक लॉन्च की तारीख अनिश्चित बनी हुई है।

Infinix XPAD जल्द देगा दस्तक
इनफिनिक्स अपने किफायती और हाई-परफॉरमेंस डिवाइस के साथ स्मार्टफोन बाजार में लोकप्रियता हासिल कर रहा है। कंपनी का लक्ष्य टैबलेट बाजार में भी इसी सफलता को जारी रखना है। इनफिनिक्स "इनफिनिक्स XPAD" नाम से एक टैबलेट पेश करने की तैयारी कर रहा है। इसका मॉडल नंबर "X1101B" होगा। फिलहाल अभी डिवाइस के टेक्नोलॉजी स्पेसिफिकेशन के बारें में जानकारी नहीं है।

टैबलेट में मिलेगा सिम कार्ड सपोर्ट
इनफिनिक्स के पहले टैबलेट में संभवतः मिड-रेंज स्पेक्स होंगे और उम्मीद है कि इस डिवाइस में फ्लैगशिप वाले फीचर नहीं होंगे। यह इनफिनिक्स की किफायती कीमत पर हाई परफॉरमेंस देने की मौजूदा स्ट्रेटजी के अनुरूप है। यह भी है कि टैबलेट में सिम कार्ड सपोर्ट होगा। टैबलेट का सिम कार्ड सपोर्ट यूजर्स को वाई-फाई नेटवर्क की आवश्यकता के बिना मोबाइल डेटा के माध्यम से इंटरनेट एक्सेस करने की अनुमति देता है। इससे टैबलेट की उपयोगिता में काफी वृद्धि हो सकती है।

ये भी पढेः- Samsung Galaxy Z Fold 6 and Flip 6 की लॉन्च डेट कंफर्म; जुलाई में होगी एंट्री, जानें फीचर

इनफिनिक्स द्वारा उठाया गया यह कदम दर्शाता है कि ब्रांड केवल स्मार्टफोन तक ही सीमित नहीं है, बल्कि विभिन्न टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट सेगमेंट में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराना शुरू कर रहा है। टैबलेट की प्राइस स्ट्रेटजी और यह किन यूजर्स वर्ग को आकर्षित करेगा, यह अभी स्पष्ट नहीं है। उम्मीद है कि कंपनी द्वारा टैबलेट की आधिकारिक घोषणा के साथ तकनीकी स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में अधिक विस्तृत जानकारी जल्द ही मिल जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story