Logo
election banner
Huawei Nova Y62, Y62 Plus Launched: हुआवेई ने चुपके से अपने दो नए स्मार्टफोन पेश करके मार्केट में धमाल मचा दिया है। कंपनी के ये दोनों फोन 50MP ट्रिपल कैमरे, 5000mAh बैटरी के साथ कई दमदार फीचर्स से लैस हैं।

Huawei ने नए साल पर धमाल मचा दिया है। कंपनी ने चुपके से दक्षिण अफ्रीका में Huawei Nova Y62 सीरीज में दो नए स्मार्टफोन का अनावरण किया है। लाइनअप में जिन दो मॉडल को पेश किया गया है वे नोवा Y62 और नोवा Y62 प्लस है। ये दोनों फोन दमदार फीचर्स और शानदार लुक में आते हैं। यहां दोनों स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमत की जानकारी दी गई है।

Huawei Nova Y62, Y62 Plus के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
नोवा Y62 और Y62 प्लस में 6.52-इंच IPS LCD पैनल है जो 720 x 1600 पिक्सल का HD+ रिजॉल्यूशन और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो प्रदान करता है। दोनों स्मार्टफोन एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित हैं जो 2.2GHz पर काम करता है।

जहां नोवा Y62 में 4 जीबी रैम है, वहीं प्लस वेरिएंट 8 जीबी रैम के साथ आता है। दोनों फोन 128 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज से लैस हैं। इनमें माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट भी मिलता है जिसके जरिए स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए कंपनी 5,000mAh की बैटरी दे रही है जो 22.5W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

कैमरे के मोर्चे पर, नोवा Y62 और Y62 प्लस में सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। दोनों फोन के रियर में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50-मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक मैक्रो शॉट्स के लिए 2-मेगापिक्सल का कैमरा शामिल है।

नोवा Y62 सीरीज स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित EMU 12 पर काम करते हैं। दोनों डिवाइस में कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर डुअल सिम, 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, एक यूएसबी-सी पोर्ट, एक साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर और एक 3.5mm ऑडियो जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।

Huawei Nova Y62, Y62 Plus: कीमत और उपलब्धता
फिलहाल इन दोनों फोन की सटीक कीमत की जानकारी सामने नहीं आई है। दोनों फोन दो शेड्स- सफायर ब्लू और मिडनाइट ब्लैक में आते हैं। कंपनी ने अभी ये भी नहीं बताई है कि इन दोनों फोन को भारत सहित अन्य देशों में पेश किया जाएगा या नहीं।

5379487