Logo
election banner
Honor X7b 5G Launch: ऑनर ने अपने नए दमदार X7b 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। यह डिवाइस डाइमेंशन 6020 चिपसेट, 6,000mAh बैटरी, 6.8-इंच IPS LCD पैनल सहित और भी आकर्षक फीचर्स के साथ आता है। यहां इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन की पूरी जानकारी है।

Honor X7b 5G Launch: ऑनर ने पिछले साल वैश्विक बाजार के लिए ऑनर X7b (4G) फोन को लॉन्च किया था। अब, ब्रांड ने चुपके से इस डिवाइस का 5G वेरिएंट को लॉन्च करके सभी को चौंका दिया। जहां 4जी वर्जन में स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट है, वहीं ऑनर एक्स7बी 5जी डाइमेंशन 6020 चिपसेट से लैस है। आइए इस नए 5G फोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Honor X7b 5G के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
इस फोन में 6.8-इंच IPS LCD पैनल है जो 2412 x 1080 पिक्सल का FHD+ रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। फोन मैजिकओएस 7.2-आधारित एंड्रॉयड 13 पर बूट होता है। Honor X7b 5G में डाइमेंशन 6020 चिप ऑनबोर्ड है। इसमें 8GB रैम, 256 जीबी स्टोरेज और 35W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बड़ी बैटरी पैक है।

कैमरे के मोर्चे पर, Honor X7b 5G के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। जबकि, रियर में 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ डेप्थ और मैक्रो शॉट्स के लिए 2 मेगापिक्सल कैमरों की एक जोड़ी है। अन्य खासियतों के तौर पर आपको इस फोन में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, एक साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर, एक यूएसबी-सी पोर्ट, एक 3.5mm ऑडियो जैक, डुअल स्पीकर, वाई-फाई 802.11ac और ब्लूटूथ 5.1 जैसे ऑप्शन मिलेंगें। अंत में, हैंडसेट का डयमेंशन 166.7 x 76.5 x 8.24mm और वजन 199 ग्राम है।

यह भी पढ़ेंः OnePlus Nord CE 4 5G की सेल शुरू, स्मार्टफोन के साथ Nord buds 2r फ्री, जल्द करें ऑर्डर

Honor X7b 5G: कीमत और उपलब्धता
वर्तमान में ऑनर ने 
Honor X7b 5G की कीमत और उपलब्धता की पुष्टि नहीं की है। ब्रांड ने इतना जरूर बताया है कि यह स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन- मिडनाइट ब्लैक, क्रिस्टल सिल्वर और एमराल्ड ग्रीन में उपलब्ध होगा। उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही इस फोन की कीमत और उपलब्धता से पर्दा उठाएगी। इसलिए लेटेस्ट अपडेट के लिए हरिभूमि के साथ बने रहें।

5379487