Google लाया धांसू फीचर: Google Docs में AI से बना सकेंगे हाई क्वालिटी वाली images, जानें इस्तेमाल का तरीका

Google New Feature: गूगल ने Google Docs में एक नई सुविधा शुरू की है, जिससे यूजर्स हाई क्वालिटी वाली फोटोरीलिस्टिक इमेजेस बना सकते हैं। यह सुविधा गूगल के एडवांस जेमिनी AI मॉडल द्वारा संचालित है। इस फीचर में यूजर्स को और अधिक क्रिएटिव ऑप्शन मिलते है, जिनकी मदद से आप बेहतर दृश्य और डिटेल के साथ फोटोरीलिस्टिक इमेजेस बना सकते हैं।
Google के नवीनतम Imagen 3 मॉडल का लाभ उठाते हुए, Gemini सीधे Google Docs के भीतर हाई क्वालिटी वाली, फोटोरीलिस्टिक इमेजेस बनाने की क्षमता प्रदान करता है। Google ने कहा कि यह टेक्स्ट-टू-इमेज AI मॉडल यूजर्स को विस्तृत दृश्य बनाने की अनुमति देता है। यहां हम इस फीचर के बारें में विस्तार से बता रहे हैं।
ये भी पढ़े-ः WhatsApp message draft फीचर रिलीज: चैट्स में सबसे ऊपर दिखेंगे अधूरे लिखें मैसेज, जानें कैसे करें इस्तेमाल
गूगल Docs में AI इमेजेस कैसे बनाएँ?
गूगल डॉक्स में एआई जनरेटेड इमेज बनाने के लिए Create an image में अपना प्रॉम्प्ट टाइप करें। फिर Docs में Gemini आपके निर्देश के आधार पर इमेज बना देगा। इसके अलावा, आप इस फीचर के जरिए इमेज का आस्पेक्ट रेशियो डिसाइड कर सकते हैं। साथ ही फोटो को और अधिक फ़ोटोग्राफ़ी, वॉटर कलर और बहुत कुछ चुन सकते हैं। इसके अलावा डॉक में जेमिनी के साथ यूनिक इमेज बनाने की क्षमता, कलात्मक कौशल की परवाह किए बिना, सभी को अलग-अलग और आकर्षक सामग्री बनाने में सक्षम बनाती है।"
गूगल की इमेज जनरेट सेवा अब गूगल वर्कस्पेस ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। यह सेवा निम्नलिखित ऐड-ऑन के साथ उपलब्ध है: जेमिनी बिजनेस, जेमिनी एंटरप्राइज, जेमिनी एजुकेशन, जेमिनी एजुकेशन प्रीमियम, गूगल वन एआई प्रीमियम। गूगल ने इस फीचर को आज से शुरू कर दिया है, लेकिन कंपनी ने बताया है कि यह धीरे-धीरे सभी उपयोगकर्ताओं तक पहुंचेगी। इसे पूरी तरह से एकीकृत होने में लगभग 15 दिन लग सकते हैं।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS