G-SHOCK की नई MR-G वॉच लॉन्च: शानदार डिजाइन और धांसू फीचर्स, कीमत इतनी

G-SHOCK MR-G
X
G-SHOCK MR-G वॉच लॉन्च।
G-SHOCK ने अपनी नई लिमिटेड-एडिशन MR-G वॉच लॉन्च की है। दुनिया भर में इस वॉच के केवल 800 पीस ही उपलब्ध होंगे। जानिए इसकी खासियत और कीमत।

G-SHOCK MR-G Watch: G-SHOCK ने अपनी नई लिमिटेड-एडिशन MR-G वॉच लॉन्च की है। कंपनी ने कहा है कि इसे नवंबर 2024 में रिलीज किया जाएगा और दुनिया भर में इसके केवल 800 पीस ही उपलब्ध होंगे। इस खास घड़ी का नाम MRG-B2000JS-1A है और इसे जापानी संस्कृति और अत्याधुनिक तकनीक के संगम के रूप में पेश किया गया है।

G-SHOCK MR-G का डिजाइन
MR-G वॉच का डिजाइन मास्टर स्वॉर्डस्मिथ कामियामा तेरीहिरा द्वारा खासतौर पर G-SHOCK के लिए बनाई गई तलवार, 'जुर्योको-मारू: सैन' से प्रेरित है। इस घड़ी का बेजल रिस्क्रिस्टलाइज्ड टाइटेनियम से बना है, जो हाथ से बनी तलवारों के धार पैटर्न को दर्शाता है। इसके केस पर ब्लू-ग्रे AIP कोटिंग दी गई है, जो कटाना की धार के समान चमक और पॉलिश लुक प्रदान करती है।

इसके अलावा, वॉच का बैंड जापानी 'aogai-nuri' तकनीक के साथ बनाया गया है, जिसमें मदर-ऑफ-पर्ल inlay का उपयोग किया गया है। यह डिजाइन तलवार के म्यान की बारीकियों को दर्शाता है और एक ब्राइट प्रभाव पैदा करता है जो रोशनी के साथ बदलता है। इस घड़ी के हर पीस को व्यक्तिगत रूप से नंबर दिया गया है।

MR-G मॉडल में एडवांस टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है। डायल पर 'हिशीमाकी-गारा' पैटर्न मौजूद है, जो तलवारों की मूठ पर पाए जाने वाले पारंपरिक डायमंड शेप को दर्शाता है। वहीं, वॉच इंडेक्स ब्लेड के हल्के कर्व को भी रिफ्लेक्ट करते हैं।

G-SHOCK MR-G में धांसू फीचर्स
इस घड़ी में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, सोलर पावर, और रेडियो-कंट्रोल्ड टाइमकीपिंग जैसी एडवांस फीचर्स भी मिलते हैं। इसकी सफायर क्रिस्टल फेस और टाइटेनियम अलॉय केस व बैंड इसे खरोंचों से बचाते हैं।

G-SHOCK MR-G की कीमत
यह MR-G मॉडल दुनिया भर में केवल 800 यूनिट्स तक सीमित है और इसे खासतौर पर कलेक्टर्स के लिए डिजाइन किया गया है। इसकी कीमत लगभग $8,000 USD (लगभग 6,72,681 रुपए) रखी गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story