BSNL की BiTV सर्विस लॉन्च: यूजर्स मोबाइल पर फ्री देख पाएंगे 450 से अधिक लाइव TV चैनल्स; जानें कैसे करें एक्टिव 

BSNL Launches BiTV Service: Users Can Watch Over 450 Live TV Channels for Free on Mobile; Here’s How
X
BSNL Launches BiTV Service: Users Can Watch Over 450 Live TV Channels for Free on Mobile; Here’s How to Activate
BSNL BiTV Service: BSNL ने भारत में अपनी OTTplay स्ट्रीमिंग सेवा BiTV शुरू की है। इसके माध्यम से मोबाइल यूजर्स 450+ लाइव टीवी चैनल्स का उपयोग बिल्कुल फ्री उठा सकेंगे।

BSNL Launches BiTV Service: BSNL यूजर्स के लिए एक बड़ी खबर है। सरकारी टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनी ने अब अपने दर्शकों के एंटरटेमेंट के लिए OTTplay स्ट्रीमिंग सेवा BiTV शुरू की है। कंपनी ने इसमें भारत के प्रमुख स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म एग्रीगेटर के साथ मिलकर BSNL Intertainment लॉन्च किया है, जो एक नई इंटरनेट TV सेवा है। इस सेवा के माध्यम से BSNL मोबाइल यूजर्स को पूरे भारत में 450 से अधिक लाइव टीवी चैनल्स, जिसमें प्रीमियम कंटेंट भी शामिल है। दिलचस्प बात है कि यूजर्स इन सभी सेवाओं का उपयोग बिल्कुल फ्री उठा सकेंगे।

BSNL Intertainment के जरिए ग्राहक विभिन्न OTT प्लेटफार्मों तक पहुंच प्राप्त कर सकते हैं। इनमें Bhaktiflix, Shortfundly, Kanccha Lannka, STAGE, OM TV, Playflix, Fancode, Distro, Hubhopper, और Runn TV। लाइव टीवी चैनल्स शामिल है। इसके अलावा, यूजर्स मूवीज और वेब सीरीज भी स्ट्रीम कर सकते हैं।

य़े भी पढ़े-ः 1 फरवरी से बंद पड़ जाएंगे UPI पेमेंट्स: इन यूजर्स को हो सकती है परेशानी, जानें NPCI के नए नियम

BSNL मोबाइल यूजर्स के लिए BiTV एक्टिवेट करने का तरीका:

  • FMS पोर्टल पर लॉगिन करें - https://fms.bsnl.in/iptvreg
  • अपनी राज्य और BiTV प्रदाता (OTTplay) का चयन करें।
  • अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (RMN) डालें और RMN पर प्राप्त OTP सबमिट करें।
  • आपको जो लिंक SMS के माध्यम से मिलेगा, उसे डाउनलोड करें या सीधे Google Play Store या App Store से OTTplay ऐप डाउनलोड करें।
  • अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉगिन करें और अंतहीन मनोरंजन का आनंद लें।

लॉन्च इवेंट में BSNL के CMD, रॉबर्ट जे. रवी, I T S ने कहा, “BiTV के साथ, हमारे साझेदारों के माध्यम से, BSNL हर ग्राहक को बिना किसी अतिरिक्त खर्च के ‘कभी भी, कहीं भी’ मनोरंजन का एक्सेस देने की शक्ति दे रहा है, चाहे वह किसी भी प्लान पर हो। BiTV BSNL की डिजिटल समावेशन की प्रतिबद्धता का प्रतीक है और BSNL इस क्रांतिकारी सेवा के माध्यम से दूरसंचार सेवा प्रदाताओं में अग्रणी बन जाएगा।"

इस पहल के माध्यम से, BSNL और OTTplay सभी के लिए क्वालिटी मनोरंजन उपलब्ध करा रहे हैं, जिसका उद्देश्य डिजिटल खाई को पाटना और भारत में मनोरंजन उपभोग में क्रांति लाना है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story