जब चाहेंगे बदल जाएगा घड़ी का लुक, boAt ने पेश किया धांसू Smartwatch, जानिए क्या है कीमत
- boAt Enigma Switch Smartwatch
- boAt Enigma Switch Smartwatch
boAt Enigma Switch Smartwatch Launch In India: स्मार्टवॉच ब्रांड boAt ने भारत में अपने प्रीमियम एनिग्मा सीरीज में एक नई वॉच को जोड़ा है, जो दमदार फीचर्स के साथ आती है। कंपनी ने जिस नई वॉच को भारतीय बाजार में लॉन्च की है उसका नाम boAt Enigma Switch है। यह पूर्व मॉडल पर आधारित समान मेटल डिजाइन के साथ आती है लेकिन कंपनी ने इसे अलग बनाने के लिए एक स्वैपेबल स्ट्रैप बॉडी के साथ पेश किया है।
boAt Enigma Switch Smartwatch की खासियत
इस स्मार्टवॉच में राउंड शेप वाला 1.39-इंच एचडी डिस्प्ले देखने को मिलता है जो एक प्रीमियम मेटल बॉडी डिजाइन से घिरा हुआ है। बोट के इस नए स्मार्टवॉच में एक फंक्शनल क्राउन दिया गया है, जिससे नेविगेशन आसान हो जाता है। हालांकि इस वॉच की सबसे बड़ी खासियत बदली जा सकने वाली मेटल बॉडी और स्ट्रैप हैं। यूजर्स जब चाहें प्राइमरी वॉच मॉड्यूल को एक से निकालकर दूसरे डिजाइन वाली बॉडी में लगा सकते हैं। यानी जब चाहेंगे आप अपनी घड़ी की लुक को बदल सकते हैं।
ब्लूटूथ कॉलिंग सुविधा के साथ मिलेगा 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट
स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा भी उपलब्ध है, जो बिल्ट-इन डायल पैड और सेव कॉन्टैक्ट्स को सपोर्ट करता है। इसके साथ ही इसमें 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट और IP68 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस रेटिंग मिलता है।
इतना ही नहीं इस धांसू स्मार्टवॉच में ढेर सारे हेल्थ संबंधी सेंसर मौजूद हैं जो यूजर्स की हेल्थ अपडेट को साझा करता है। वॉच में हार्ट रेट सेंसर, SpO2 बल्ड ऑक्सीजन मैपिंग, स्लीप मॉनिटर जैसी डेली एक्टिविटी ट्रैकर जैसी अन्य हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स मौजूद हैं। अन्य फीचर्स के तौर पर Enigma Switch स्मार्टवॉच में वॉयस असिस्टेंट, फाइंड माई फोन, स्मार्ट नोटिफिकेशन, म्यूजिक और कैमरा कंट्रोल, अलार्म और बहुत कुछ शामिल है।
क्या है कीमत?
कीमत की बात करें तो बोट के इस लेटेस्ट स्मार्टवॉच को ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर 14,999 रुपये MRP पर लिस्ट किया गया है। लेकिन यूजर्स इस वॉच को महज 3,799 रुपये में खरीद सकेंगे
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS