Logo
election banner
Best Roti Maker: अमेजन की डेली डेज सेल में इलेक्ट्रिक रोटी मेकर मशीन को भारी डिस्काउंट के साथ देखा गया है। इनकी कीमत 2500 रुपए से भी कम है। रोटी मेकर से आप गर्मियों में बिना पसीना बहायें मिनटों में ढेर सारी रोटियां और अन्य कई स्वादिष्ट व्यंजन बना सकती है। आइए जानते हैं रोटी मेकर मशीन की खूबियां...

Best Roti Maker: क्या आप भी भीषण गर्मी में रोजाना घंटों तक किचिन में खड़े होकर हाथों से रोटियां बनाकर थक गई है, तो ऑटोमैटिक रोटी मेकर मशीन आपकी मदद कर सकती है। ये रोटी मेकर नॉन स्टिक कोटेड हीटिंग के साथ आते है। इनमें रोटियों के साथ पापड़, खाखरा जैसे कई अन्य स्वादिष्ट व्यंजनों को भी बनाया जा सकता है। 

इन्हें इस्तेमाल करना काफी आसान होता है। रोटी मेकर को आप किचन के अलावा घर में कहीं भी उपयोग कर सकते है। इसमें मिनटों में ढेर सारी रोटियों बनकर तैयार हो जाती है, जिससे आपको किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होती है। यहां हम आपको ऐसी ही चुनिंदा रोटी मेकर मशीन के बारें बता रहे है, जो बंपर डिस्काउंट के साथ अमेजन पर मिल रही हैं। 

BAJAJ VACCO Go Ezzee Chapati/Roti/Khakhra Maker 
BAJAJ VACCO कि इस इलेक्ट्रिक रोटी Maker की मदद से आप गोल-गोल रोटी, चपाती और परांठे बना सकते हैं। ये मशीन ऑटोमैटिक स्टेनलेस स्टील हाउसिंग से बनी है, जिससे इसमें जंग नहीं लगती है। इसमें नॉन स्टिक कोटेड हीटिंग प्लेट लगी है, जिससे बड़ी ही आसानी से रोटी और पराठे बन जाते है। इसके तवे का आकार 20.26 सेमी लगभग 8 इंच का है। यह Automatic cut-off indicator light फीचर के साथ आती है। इस मशीन की कीमत 2,039 रुपए हैं। 

Libra Multipurpose Roti Maker Electric Automatic
लिब्रा की ये रोटी मेकर मशीन इलेक्ट्रिक ऑटोमैटिक स्टेनलेस स्टील हाउसिंग से बना है। इसलिए आपको जंग लगने की चिंता करने की जरूरत नहीं है। लिब्रा चपाती मेकर इलेक्ट्रिक ऑटोमैटिक में 8.5 इंच का नॉन स्टिक कोटेड हीटिंग प्लेट हैं, जिससे रोटी और चपाती बहुत ही आसानी से बनाई जा सकती है। लिब्रा रोटी मेकर इलेक्ट्रिक ऑटोमैटिक में डबल इंडिकेटर लैंप हैं। लिब्रा चपाती मेकर इलेक्ट्रिक ऑटोमैटिक तापमान बनाए रखने के साथ-साथ बिजली भी बचाता है। 

ये भी पढ़ेः- Lawn Sprinkler से आसान हुई गार्डनिंग, 360 डिग्री तक घूमकर पूरे यार्ड में करेगा वॉटर स्प्रे; जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन 

लिब्रा रोटी मेकर इलेक्ट्रिक ऑटोमैटिक का उपयोग न केवल रोटी / चपाती बनाने के लिए किया जा सकता है, बल्कि पराठे, डोसा और यहां तक कि पनीर टिक्का बनाने के लिए भी किया जा सकता है। लिब्रा चपाती मेकर इलेक्ट्रिक ऑटोमैटिक एक मल्टीपर्पस प्रोडक्ट है और हर रसोई में बहुत उपयोगी भी है। यह अमेजन पर 29% के भारी डिस्काउंट के साथ 2,349 में खऱीदी के लिए उपलब्ध है। 

Enamic UK Roti Maker Electric Automatic 
400 ग्राम की इस ऑटोमेटिक इलेक्ट्रिक रोटी मेकर मशीन में रोटियां बहुत नरम और फूली-फूली बनती है। इसका तवा हाई ग्रेड टेफ्लॉन कोटेड नॉन-स्टिक एल्यूमीनियम से बना है। टेम्प्रेटर को कंट्रोल करने के लिए इसमें ऑटोमेटिक कट-ऑफ सुविधा दी गई है, जो तापमान को नियंत्रित करता है। इसमें आप बड़े ही आसानी से स्वादिष्ट रोटी, पराठे और अन्य व्यंजनों को बना सकते है। इसकी कीमत 1,249 रुपए है। इस मशीन को 5 स्टार की टॉप रेटिंग के साथ लोगों को द्वारा काफी पसंद किया गया है।

ये भी पढ़ेः- Aroma NB140 Evolve: केवल ₹499 में लें 24 घंटे चलने वाले ईयरबड्स, फटाफट करें ऑर्डर

कैसे करें ऑर्डर 
ऑटोमेटिक रोटी मेकर मशीन को आप अमेजन, से ऑनलाइन खरीद सकते है। यहां आपको मशीन से जुड़ी सभी जानकारी मिल जाएगी। आपको बता दें, ऑफर प्राइस लिमटेड टाइम के लिए है। इसलिए बिना देरी किए फटाफट ऑर्डर कर लें। क्योंकि ऑफर खत्म होने के बाद इनके प्राइस बढ़ भी सकते है। 

ये भी पढ़ेः- Weight Machine: वेट मशीन पर 70% की तगड़ी छूट, घर बैठे चेक करें सटीक बॉडी वेट; जानें फीचर्स 

jindal steel

Latest news

5379487