iPhone 15 का सबसे सस्ता ऑफर: मात्र ₹36,949 में खरीदने का मौका, Flipkart पर मची लूट 

Apple iPhone 15 is available for just Rs 36,949 on Flipkart
X
Apple iPhone 15 फ्लिपकार्ट पर मात्र 36,949 रुपए में खरीद के लिए उपलब्ध है।
ipkart sale: फ्लिपकार्ट की साइट पर चल रही Mobiles Bonanza sale में iPhone 15 भारी छूट के साथ उपलब्ध है। सेल में फोन को मात्र ₹36,949 में खरीदा जा सकता है।

Flipkart Mobiles Bonanza sale: फ्लिपकार्ट एक बार फिर अपने ग्राहकों को लुभाने के आकर्षक Mobiles Bonanza sale नामक सेल को लाया है। इस सेल में Apple की iPhone 15 भारी-भरकम छूट के साथ मिल रहा है, जिसे आप इस वक्त लगभग किसी एक प्रीमियम एंड्रायइड फोन की कीमत पर खरीद सकते हैं।

अगर आप भी आईफोन लेने का विचार कर रहे हैं, तो अब बिना देरी किए फटाफट आईफोन 15 का ऑफर प्राइस और फीचर्स देख लें। क्योंकि यह सेल लिमिटेड टाइम के लिए है, जो सिर्फ 21 नवंबर तक की ही जारी रहेगी। इसके बाद यह सेल खत्म हो जाएगी। तो आइए जानें...

Apple iPhone 15 Flipkart ऑफर प्राइस
सितंबर 2023 में लॉन्च किया गया Apple iPhone 15 , वर्तमान में Flipkart पर चल रही मोबाइल्स बोनान्ज़ा सेल के तहत रियायती मूल्य पर उपलब्ध है। इस समय iPhone 15 (ब्लैक, 128 GB) फ्लिपकार्ट पर 17% की छूट के बाद 57,499 रुपये में उपलब्ध है। जबकि इसका लॉन्चिंग प्राइस शुरुआत में 69,900 रुपए था।

इसके अतिरिक्त, Flipkart एक एक्सचेंज ऑफ़र भी दे रहा है, जहाँ ग्राहक अपने पुराने डिवाइस को 20,550 रुपये तक की अतिरिक्त छूट पर एक्सचेंज कर सकते हैं, जिससे कीमत घटकर 36,949 रुपये रह जाती है। यह डील खरीदारों के लिए Apple के नवीनतम फ्लैगशिप को किफ़ायती दर पर खरीदने का एक शानदार अवसर है।

ये भी पढ़ेः- बंपर छूट: मात्र ₹899 में खरीदें 50 घंटे की बैटरी वाले शानदार बड्स, Amazon पर मची लूट

iPhone 15 की खासियत
iPhone 15 डायनेमिक आइलैंड तकनीक के साथ आता है, जो यूजर्स को अपने डिवाइस के साथ जुड़ने का एक नया और सहज तरीका प्रदान करता है। फोन में 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ एक 6.1-इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसकी सबसे अलग खूबी इसका बेहतर कैमरा सिस्टम है, जिसमें क्वाड-पिक्सल सेंसर से लैस एक शक्तिशाली 48MP प्राइमरी कैमरा और बिजली की तरह तेज़ ऑटोफोकस के लिए 100% फ़ोकस पिक्सल है।

24MP सुपर-हाई-रिज़ॉल्यूशन की डिफ़ॉल्ट सेटिंग के साथ, उपयोगकर्ता फ़ाइल आकार में दक्षता बनाए रखते हुए स्पष्ट और विस्तृत छवियों की अपेक्षा कर सकते हैं। 2x टेलीफ़ोटो लेंस का समावेश विभिन्न ज़ूम स्तरों पर फ़ोटो कैप्चर करने में सक्षम बनाता है - 0.5x, 1x और 2x - फ़ोटोग्राफ़ी में बहुमुखी प्रतिभा प्रदान करता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story