उत्तर प्रदेश में बड़ा फेरबदल: 'योगी सरकार' ने 13 IPS अफसरों के किए ट्रांसफर, किसे, कहां भेजा, देखें लिस्ट

UP IPS News, IPS Transfer list
X
IPS Transfer: उत्तर प्रदेश में आईपीएस तबादले, 8 अधिकारी इधर से उधर
UP IPS Transfer: उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा फेरबदल किया है। रविवार (1 दिसंबर) की देर रात 13 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं।

UP IPS Transfer: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया है। रविवार (1 दिसंबर) की देर रात 13 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। 2 ADG, 3 IG , 7 DIG और 1 SSP रैंक के अफसर को इधर से उधर भेजा है। बहराइच हिंसा के 2 महीने बाद गोंडा रेंज के DIG को हटाया है। लखनऊ के जेसीपी क्राइम आकाश कुलहरि को आईजी लोक शिकायत पद पर भेजा है।

मेरठ और बस्ती रेंज के बदले गए IG
योगी सरकार ने मेरठ और बस्ती रेंज के IG भी बदले हैं। गोंडा-झांसी रेंज के DIG भी बदले गए हैं। IG मेरठ नचिकेता झा को गृह सचिव बनाया है। IG बस्ती आरके भारद्वाज को IG भवन कल्याण बनाया है। भरद्वाज की जगह गाजियाबाद के ACP दिनेश कुमार पी. को IG बस्ती की कमान सौंपी है। हालांकि दिनेश की जगह पर किसी की पोस्टिंग नहीं की है।

संजीव गुप्ता को ADG बनाया
ADG रैंक के 2 अफसरों संजय सिंघल और राजा श्रीवास्तव को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने से रिक्त हुए पदों पर नई तैनाती की गई है। गृह सचिव रहे संजीव गुप्ता को संजय सिंघल की जगह ADG स्थापना बनाया है। संजीव गुप्ता DGP के GSO का भी काम देखेंगे। अभी तक GSO का काम देख रहे एन रविंदर को अब ADG एंटी करप्शन की जिम्मेदारी दी गई है।

किसे, कहां की सौंपी जिम्मेदारी, देखें लिस्ट

UP IPS Transfer
UP IPS Transfer

कलानिधि नैथानी को मेरठ का DIG बनाया
झांसी DIG कलानिधि नैथानी को मेरठ का DIG बनाया। आगरा ACP केशव चौधरी को DIG झांसी की कमान सौंपी। बहराइच हिंसा 2 महीने बाद गोंडा के DIG अमरेंद्र प्रसाद सिंह को हटा दिया है। उन्हें इंटेलिजेंस में भेजा है। अमरेंद्र के स्थान पर अमित पाठक को भेजा है। नोएडा के एडिशनल सीपी बबलू कुमार को JCP क्राइम लखनऊ बनाया है।

इसे भी पढ़ें: उत्तरप्रदेश में ताबड़तोड़ तबादले: योगी सरकार ने 17 IPS अफसरों के किए ट्रांसफर, 24 घंटे में 34 को किया इधर से उधर

संजीव को आगरा ACP की कमान
डीआईजी अभिसूचना संजीव त्यागी को आगरा का ACP की कमान सौंपी है। 32वीं वाहिनी PAC लखनऊ के सेनानायक अजय कुमार को नोएडा ACP मुख्यालय का प्रभारी बनाया है। लखनऊ के संयुक्त पुलिस आयुक्त आकाश कुलहरि को लोक शिकायत का IG बनाया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story