UP Weather Update: यूपी में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवा के साथ कई इलाकों में बारिश के आसार

Weather Update Today
X
Weather Update Today
UP Weather Update: यूपी के मौसम में पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश का असर देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में भी बारिश होने की संभावना है। बारिश के कारण प्रदेश के न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़त हुई है। आज से कई इलाकों में दिनभर बादल छाए रहने की संभावना है।

UP Weather Update: यूपी के मौसम में पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश का असर देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में भी बारिश होने की संभावना है। बारिश के कारण प्रदेश के न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़त हुई है। आज से कई इलाकों में दिनभर बादल छाए रहने की संभावना है।

गरज, चमक के साथ बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में सोमवार से बारिश की संभावना जताई थी। इसके साथ ही घने कोहरे और कई इलाकों में बादल छाए रहने की उम्मीद है। वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में 20-22 फरवरी को कुछ स्थानों पर गरज, चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है। इसके साथ ही तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे की गति) के साथ हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी।

2 से 4 डिग्री की गिरावट
सोमवार को अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिलेगी। ठंड भी सामान्य दिनों की अपेक्षा बढ़ेगी। कुछ इलाकों में सुबह से ही बादलों की आवाजाही लगी है। पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण हवा में ठंड का अहसास होगा। मंगलवार को हवा चलने के साथ ही बादल छाए रह सकते हैं। इसके साथ ही वर्षा के भी आसार है। मौसम में परिवर्तन 22 फरवरी तक बादल छाने के साथ वर्षा देखने को मिलेगी। 24 फरवरी के बाद से मौसम साफ रहेगा और धूप निकलेगी।

दो से तीन दिनों तक हो सकती है बारिश
पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से लखनऊ सहित कई जिलों में मौसम ने करवट ली है। बादलों के साथ तेज हवा और बूंदाबांदी के आसार दिखाई दे रहे हैं। मौसम विभाग के एक्सपर्ट का कहना है कि अगले दो से तीन दिनों के बीच तेज हवा, गरज व चमक के साथ मध्यम बारिश की संभावना है।

ओले गिरने का भी अलर्ट
मंगलवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में ओले गिरने की भी संभावना है। बंगाल की खाड़ी एवं अरब सागर से आने वाली नमीयुक्त हवा व क्षोभ मंडलीय जिसे पछुवा हवा कहते हैं। पछुआ हवा की प्रतिक्रिया की वजह से मौसम में यह बदलाव आएगा। 22 फरवरी तक मौसम में नमी बनी रहेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story