UP Weather Update: यूपी में बदला मौसम का मिजाज, कल से खिलेगी धूप, रविवार से फिर हो सकती है बारिश

Weather Update Today
X
Weather Update Today
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के मौसम में लगातार कुछ दिनों से बदलाव देखा जा रहा है। 12 फरवरी से लगातार कई इलाकों में बारिश हुई। इसके साथ ही घने बादल और कोहरे भी छाए रहे। जिसके कारण न्यूनतम तापमान में बढ़ोत्तरी भी दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार 18 फरवरी से एक बार फिर बारिश होने की संभावना है।

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के मौसम में लगातार कुछ दिनों से बदलाव देखा जा रहा है। 12 फरवरी से लगातार कई इलाकों में बारिश हुई। इसके साथ ही घने बादल और कोहरे भी छाए रहे। जिसके कारण न्यूनतम तापमान में बढ़ोत्तरी भी दर्ज की गई। गुरुवार को सुबह से घना कोहरा छाया लेकिन दोपहर में धूप निकल आई। मौसम विभाग के अनुसार 18 फरवरी से एक बार फिर बारिश होने की संभावना है।

रविवार से बारिश की संभावना
लखनऊ में गुरुवार की सुबह घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी सिर्फ 20 मीटर तक पहुंच गई थी। इसके साथ ही अयोध्या, गोरखपुर सहित कई जिलों में कोहरे ने अपना कहर बरपाया। पूर्वी क्षेत्रों में कोहरे का असर ज्यादा देखा गया। मौसम विभाग के अनुसार एक बार फिर 18 फरवरी के बाद बारिश हो सकती है।

वेस्ट यूपी से होगी बारिश की शुरुआत
मौसम विभाग के अनुसार बारिश की शुरुआत वेस्‍ट यूपी से होगी। जबकि पूर्वी यूपी में 19 फरवरी को बारिश होने की संभावना है। बारिश के साथ ही घना कोहरा भी देखने को मिलेगा। 18 फरवरी से ही आसमान में बादल छाए रह सकते हैं।

बारिश के कारण तापमान में होगी बढ़ोत्तरी
मौसम विभाग के मुताबिक 18 फरवरी से एक बार फिर न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी देखी जा सकती है। रविवार से ही बादल छाए रह सकते हैं। सोमवार को तेज हवा और गरज के साथ बूंदाबांदी पड़ने के आसार हैं। कई इलाकों में हल्की या मध्यम स्तर की बारिश भी हो सकती है। रविवार तक दिन का तापमान 30 डिग्री या इसके आसपास तक पहुंचने की संभावना है। जबकि रात का पारा 11 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है।

इन दिनों सर्दी से राहत मिलती नजर आ रही है। सुबह और देर शाम के समय ही हल्की सर्दी रह गई है। दोपहर में तेज धूप निकलने पर तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। बुधवार को अधिकतम तापमान 26.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story