UP Weather Update: यूपी के कई जिलों में बारिश, कहीं छाए रहे बादल, जानिए आज के मौसम का हाल

Weather Updates Today
X
Weather Updates Today
UP Weather Update: यूपी में मंगलवार रात से बारिश शुरू है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण बुधवार को भी बारिश देखने को मिल रही है। मौसम विभाग ने बारिश के साथ ओला व बिजली गिरने की संभावना जताई है। कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

UP Weather Update: यूपी में मंगलवार रात से बारिश शुरू है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण बुधवार को भी बारिश देखने को मिल रही है। मौसम विभाग ने बारिश के साथ ओला व बिजली गिरने की संभावना जताई है। कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग ने बुधवार 14 फरवरी के दिन बारिश का अनुमान लगाया था। गुरुवार से मौसम साफ रहने की संभावना है। बुधवार को कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी के साथ बादल छाए हुए हैं। जिसके कारण तापमान में भी गिरावट देखी जा रही है।

मंगलवार को दर्ज की गई बारिश
मंगलवार को कई इलाकों में बारिश हुई। गौतमबुद्ध नगर में 15 मिमी, प्रयागराज में 28 मिमी., भदोही में 15 मिमी और चित्रकूट में 5 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके साथ ही मौसम शुष्क बना रहा। कई इलाकों में बादल छाए रहे। प्रयागराज, चित्रकूट व आसपास के इलाकों में ओलावृष्टि की भी खबर है।

इन इलाकों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने बुधवार को प्रतापगढ़, सोनभद्र, चंदौली, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, संत रविदास नगर, आजमगढ़, मऊ, प्रयागराज, कौशांबी, मिर्जापुर, वाराणसी, रायबरेली, बलिया, गाजीपुर, जौनपुर, सुलतानपुर और अमेठी के आसपास बारिश का अलर्ट जारी किया है। कुछ इलाकों में सुबह से ही बूंदाबांदी देखी जा रही है।

अगले 2 दिनों में 2 से 3 डिग्री बढ़ेगा तापमान
अगले दो से तीन दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने का अनुमान है। न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। गुरुवार से लगभग मौसम साफ दिखाई देगा। ठंड से राहत मिलेगी। उसके बाद कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।

आज का तापमान
बुधवार प्रयागराज का तापमान 17.6 डिग्री, बरेली 14.6 डिग्री, लखनऊ का तापमान 17.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। इसके अलावा गोरखपुर 16.6 डिग्री, बहराइच 16 डिग्री, झांसी 17 डिग्री, कानपुर 18.7 डिग्री, मेरठ 13.8 डिग्री, बलिया 17 डिग्री, गौतमबुद्ध नगर 15 डिग्री, वाराणसी का तापमान 18.2 डिग्री, आगरा 19.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। 15, 16 और 17 फरवरी को मौसम विभाग ने मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story