कन्नौज में थूक से मसाज: वीडियो वायरल होने के बाद दुकानदार गिरफ्तार, सैलून पर चला यूपी सरकार का बुलडोजर

Kannauj News
X
Kannauj News
Kannauj News: उत्तरप्रदेश के कन्नौज में जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। थूक से मसाज करने वाले युवक के सैलून को ढहा दिया है। यूपी सरकार के बुलडोजर ने 20 मिनट में दुकान को जमींदोज कर दिया।

Kannauj News: कन्नौज में थूक से मसाज करने की युवक को कड़ी सजा मिली। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बुधवार को पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी यूसुफ खान को गिरफ्तार किया। गुरुवार 8 अगस्त को यूपी सरकार के बुलडोजर ने की सैलून दुकान को ढहा दिया। नगर पंचायत की टीम बुलडोजर लेकर छिबरामऊ चौराहे पहुंची। 20 मिनट में दुकान को जमींदोज कर दिया। जिला प्रशासन का दावा है कि युसूफ खान ने अवैध अतिक्रमण करके दुकान बनवाई थी।

जानें पूरा मामला
कन्नौज के छिबरामऊ स्थित तालग्राम नगर में युसूफ की रॉयल नाम से सैलून है। युसूफ न बोल पाता है न सुन पाता है। कुछ दिन पहले युसूफ का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में युसूफ ​​​​​​थूक से मसाज करता दिख रहा है। ग्राहक की आंख बंद होने की वजह से उसको कुछ दिखाई नहीं दे रहा है। मामले में हिंदू संगठन ने एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने केस दर्ज कर बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार किया और गुरुवार को सैलून दुकान पर बुलडोजर चला दिया।

जानें वीडियो में क्या दिख रहा
कन्नौज पुलिस के मुताबिक, रॉयल सैलून के मालिक यूसुफ ने फेशियल मसाज करते हुए अपना एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। वीडियो में युवक कुर्सी पर बैठा है। यूसुफ ने उसके चेहरे पर क्रीम लगा रखी है। यूसुफ बार-बार थूक को हाथ में लेकर युवक के चहरे पर लगा रहा है। फेशियल पूरा होने के बाद यूसुफ फोन के सामने आकर थंब भी दिखाता है। इसके बाद वीडियो बंद कर देता है।

अवैध तरीके से चल रही थी सैलून दुकान
नगर पंचायत के अधिकारी का कहना है कि मामला सामने आने के बाद जांच की गई। जांच में पता चला कि सैलून नगर पंचायत में दर्ज नहीं है। यूसुफ ने बिना नगर पंचायत से परमिशन लिए अवैध तरीके से सैलून को बनाया था। गुरुवार को सैलून को बुलडोजर से गिराया गया। सैलून के पास के लोगों ने अधिकारियों को बताया कि यूसुफ 5-6 साल से सैलून चला रहा है। वह गूंगा-बहरा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story