UP News: यूपी में 23 IAS अफसरों का बैच बदला, हाईकोर्ट के आदेश पर किया गया परिवर्तन

IAS officers
X
IAS officers
UP News: यूपी में स्टेट कोटे के 16 IAS अधिकारियों को पूर्व में 2010 बैच आवंटित किया था, जिसे अब 2009 तक दिया गया है। वहीं, 7 अधिकारियों को पूर्व 2015 बैच आवंटित किया गया था। अब इन्हें 2014 बैच दिया गया है।

UP News: केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने स्टेट कोटे के 23 IAS अधिकारियों को पहले जो बैच आवंटित किया गया था, उससे एक पहले का बैच आवंटित कर दिया है। एक ही सेलेक्ट लिस्ट (चयन सूची) में इन अधिकारियों के मुकाबले उनके वरिष्ठ अधिकारियों की सेवा अवधि कम थी, जिसके चलते इन 23 अधिकारियों को भी एक बाद का बैच आवंटित हो गया था। हाईकोर्ट के आदेश से उनके बैच में परिवर्तन किया गया है।

इन अधिकारियों का बदला बैच
स्टेट कोटे के 16 आईएएस अधिकारियों को पूर्व में 2010 बैच आवंटित किया गया था, जिसे अब 2009 तक दिया गया है। ये अधिकारी हैं-इंद्र विक्रम सिंह, हीरा लाल, राम योग्य मिश्रा, शैलेंद्र कुमार सिंह, प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव, राकेश कुमार सिंह, फैसल आफताब, दीप चंद्र, अमर नाथ उपाध्याय, श्रीश चंद्र वर्मा, सुशील कुमार मौर्य, मानवेंद्र सिंह,डॉ. साहब सिंह, अटल कुमार राय , अनिल कुमार सिंह और नरेंद्र प्रसाद पांडेय।

इसी तरह से स्टेट कोटे के सात अफसरों को पूर्व 2015 बैच आवंटित किया गया था। अब इन्हें 2014 बैच दिया गया है। ये अधिकारी हैं-श्याम बहादुर सिंह, हरिकेश चौरसिया, महेंद्र सिंह, रविंद्र पाल सिंह, अनिल कुमार, पवन कुमार गंगवार, ब्रजेश कुमार।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story