Farrukhabad News: पीला गमछा डालकर थाने पहुंचे सुभाषपा कार्यकर्ता को पुलिस ने सिखाया ऐसा सबक कि होने लगा हंगामा

SBSP worker reached the police station wearing a yellow towel in Farrukhabad
X
SBSP worker reached the police station wearing a yellow towel in Farrukhabad
उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद जिले में ओपी राजभर की पार्टी सुभाषपा के एक कार्यकर्ता ने पुलिसकर्मियों पर अभद्रता का आरोप लगाया है। SBSP नेता की मानें तो दारोगा ने उनका गमछा और मोबाइल छीन लिया था।

उत्तर प्रदेश की याेगी सरकार में ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) को मंत्री बनाए जाने के बाद उनके कार्यकर्ताओं का जोश हाई है। सोमवार को फार्रूखाबाद जिले में सुभासपा का एक कार्यकर्ता गले में पीला गमछा डालकर नवाबगंज थाने पहुंच गया और रौब झाड़ने लगा, जिसके बाद थाने में मौजूद दरोगा ने डांट-फटकार लगाते हुए गले से गमछा उतरवा लिया। बाद में मोबाइल भी छीन लिया।

कार्यकर्ता के साथ हुई इस अभद्रता से नाराज सुभाषपा कार्यकर्ता नवाबगंज थाने पहुंचे और कार्रवाई की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। सुभाषपा जिलाध्यक्ष संदेश कश्यप ने बताया कि हमारे पदाधिकारी से पुलिस ने अभद्रता की है। गमछा और मोबाइल छीन लिया था। दरोगा से जब बात करने गए तो वहां भी शालीनता से बात नहीं की। हमने थाना प्रभारी से बात की है। व्यवहार में सुधार न हुआ तो धरना प्रदर्शन करेंगे।

सुभाषपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभार ने पिछले दिनों एक कार्यक्रम के दौरान पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा था कि अब हम सरकार में है। मुख्यमंत्री योगी के बाद दूसरे नंबर का ओहदा है। थाने का दरोगा क्या डीजी भी यह पूछने की हिम्मत नहीं है कि किसी को मैंने भेजा है। इसलिए पीला गमछा डालकर जाओ थाने में हर काम होंगे। मंत्री ओम प्रकाश राजभर का यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story