UP News: प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के ड्राइवर आफाक अहमद ने की आत्महत्या

Kota Student Suicide
X
बिहार के रहने वाले एक छात्र ने कोटा के कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र स्थित एक हॉस्टल में सुसाइड कर लिया।
UP News: माफिया अतीक अहमद के पूर्व ड्राइवर आफाक अहमद (56) ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। यह घटना प्रयागराज के पूरामुफ्ती क्षेत्र में कुसुवां क्रॉसिंग के पास घटी।

UP News: माफिया अतीक अहमद के पूर्व ड्राइवर आफाक अहमद (56) ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। यह घटना प्रयागराज के पूरामुफ्ती क्षेत्र में कुसुवां क्रॉसिंग के पास घटी। आफाक अहमद उमेश पाल हत्याकांड में मारे गए शूटर अरबाज का पिता था।

बेटे की मौत से डिप्रेशन में थे आफाक
परिवारवालों के अनुसार, आफाक अपने बेटे अरबाज की मौत के बाद से ही गहरे सदमे में थे। उमेश पाल हत्याकांड में नाम आने के बाद पुलिस ने 27 फरवरी 2023 को अरबाज का एनकाउंटर कर दिया था। बेटे की मौत और लगातार जांच के दबाव के कारण आफाक मानसिक रूप से काफी परेशान थे। शनिवार दोपहर आफाक किसी काम से पावन गांव गए थे और लौटते समय कुसुवां क्रॉसिंग पर मालगाड़ी के आगे कूद गए। मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई।

परिवार और पुलिस का बयान
जब शव की पहचान हुई, तो परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की।
पूरामुफ्ती थाना प्रभारी मनोज सिंह ने बताया कि आफाक अहमद पहले माफिया अतीक अहमद की गाड़ी चलाते थे। बाद में उनका बेटा अरबाज अतीक के बेटे असद की गाड़ी चलाने लगा था। परिजनों के अनुसार, बेटे की मौत के बाद आफाक पूरी तरह से टूट चुके थे। उन्हें कोर्ट और पुलिस की जांच के कारण लगातार मानसिक तनाव झेलना पड़ रहा था।

उमेश पाल हत्याकांड और अरबाज का एनकाउंटर
24 फरवरी 2023 को प्रयागराज में अधिवक्ता उमेश पाल की उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हमले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया था, जिसमें आफाक का बेटा अरबाज भी शामिल था। जांच में पता चला कि हमले के वक्त अरबाज हमलावरों की कार चला रहा था।

इसके बाद पुलिस ने 27 फरवरी को नेहरू पार्क, धूमनगंज में अरबाज को घेर लिया। पुलिस के अनुसार, अरबाज ने फायरिंग शुरू कर दी थी, जिससे थाना प्रभारी राजेश कुमार मौर्या घायल हो गए। जवाबी फायरिंग में पुलिस ने अरबाज को मार गिराया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story