Lucknow: 7 को सात फेरे, 29 को मौत; लव मैरिज के 22 दिन बाद पत्नी के सामने पति फंदे पर लटका

The young man committed suicide by swallowing poisonous substance.
X
जहरीला पदार्थ निगलकर युवक ने की आत्महत्या। 
Lucknow Suicide: उत्तरप्रदेश के लखनऊ में दुखद घटना हो गई। लव मैरिज के 22 दिन बाद पति ने खौफनाक कदम उठाया। पत्नी को वीडियो कॉल कर फांसी लगाकर जान दे दी।

Lucknow Suicide: लखनऊ में मंगलवार (29 अक्टूबर) को दुखद घटना हो गई। लव मैरिज के 22 दिन बाद पति ने खौफनाक कदम उठाया। करवा चौथ के बाद मायके गई पत्नी को वीडियो कॉल कर पति ने फांसी लगाकर जान दे दी। परिवार वाले कमरे में पहुंचे तो वीडियो कॉल चल रही थी और युवक फंदे पर लटका था। युवक की मौत के बाद परिवार में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

परिवार खेत पर था, घर पर युवक ने लगाई फांसी
जानकारी के मुताबिक, नगराम के समेसी निवासी रिंकू (25) की लव मैरिज गोसाईगंज ढौडहरा की रहने वाली मीनू से 7 अक्टूबर को हुई थी। मीनू करवा चौथ के बाद अपने मायके चली गई और उसके बाद वापस नहीं लौटी। मंगलवार सुबह परिवार के साथ रिंकू खेत पर गया। कुछ देर बाद काम बताकर रिंकू घर लौट आया और कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी।

फंदे पर बेटे को लटका देखकर चीखने लगी मां
मां प्रेमावती खेत से घर लौटी और रिंकू को आवाज दी लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। प्रेमावती ने कमरे के अंदर जाकर देखा कि रिंकू फांसी के फंदे से लटका है। रिंकू के मोबाइल से पत्नी की वीडियो कॉल चल रही थी। बेटे को फंदे पर लटका देखकर मां प्रेमावती चीखने लगी। आनन-फानन में उसे फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस कर रही मामले की जांच
सूचना पर पुलिस पहुंची। रिंकू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस का कहना है कि परिवार वालों ने किसी पर आरोप नहीं लगाया है। फिलहाल रिंकू का मोबाइल कब्जे में लेकर जांच की जा रही है। जांच के बाद ही पता चलेगा कि रिंकू ने फांसी क्यों लगाई?

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story