अमरोहा: अंगीठी के धुएं से घुटा दम, कमरे में सो रहे परिवार के पांच बच्चों की मौत, भाई-बहन की हालत गंभीर

Amroha accident  5 children dead
X
अंगीठी के धुएं से दम घुटने से पांच बच्चों की मौत
उत्तरप्रदेश के हसनपुर में अंगीठी के धुएं से दम घुटने के कारण पांच बच्चों की मौत हो गई है। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंचे अफसरों ने उनके शव बाहर निकलवाए। कमरे में इतनी हीट थी कि अफसरों को भी पसीना छूट रहा था।

अमरोहा। उत्तर प्रदेश के अमरोहा हसनपुर में मंगलवार को दर्दनाक घटना सामने आई है। ठंड से बचने घर में सुलगाई गई अंगीठी काल बन गई और परिवार के 5 बच्चों की दम घुटने से मौत हो गई। दो की हालत गंभीर बनी हुई है। अस्पताल में भर्ती कर उनका उपचार कराया जा रहा है।

हसनपुर पुलिस ने बताया, घटनाक्रम सैदनगली थाना क्षेत्र के अल्लीपुर भूड़ सर्की उर्फ ढक्का मोड़ के पास का है। यहां रहने वाले रईसुद्दीन ट्रक लेकर बाहर गए थे। घर में पत्नी हुस्न जहां तीन बच्चों माहिर (12), जैद (15), बेटी सोनम (17) के साथ थीं। हुस्न का भाई रियासत बेटी महक (15) और साढू़ की बेटी कशिश (8) के साथ आए रइसुद्दीन के घर आया था। सोमवार की रात भोजन करने के बाद सभी लोग कमरे में सो गए। सुबह दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसियों ने आवाज लगाई, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। शाम शाम 6 बजे तक जब दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने दरवाजा तोड़कर घर के अंदर पहुंचे, जहां देखा कि पांचों बच्चे मृत पड़े हैं। हुस्न जहां और उसका भाई रियासत भी अचेत था।

Amroha Accident
अमरोहा के हसनपुर में पांच बच्चों की मौत के बाद कमरे का दृश्य
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story