Amit Shah visit Rajasthan: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का दो दिवसीय राजस्थान दौरा, सीकर में करेंगे रोड शो, लोकसभा चुनाव की तैयारियों का लेंगे जायजा

Home Minister Amit Shah
X
गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को दावा किया कि अगले 10 साल तक नरेंद्र मोदी ही देश के प्रधानमंत्री रहेंगे।
Amit Shah visit Rajasthan: लोकसभा चुनाव की तैयारियों में सभी राजनीतिक दल जुट गए हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह राजस्थान दौरे पर हैं। शाह सीकर में रोड शो कर चुनाव प्रचार प्रसार की शुरुआत करेंगे। इसके साथ ही कोर कमेटी के साथ बैठक करेंगे जिसमें चुनावी तैयारियों का जायजा लेंगे। 

Amit Shah visit Rajasthan: लोकसभा चुनाव की तैयारियों में सभी राजनीतिक दल जुट गए हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह राजस्थान दौरे पर हैं। शाह सीकर में रोड शो कर चुनाव प्रचार प्रसार की शुरुआत करेंगे। इसके साथ ही कोर कमेटी के साथ बैठक करेंगे जिसमें चुनावी तैयारियों का जायजा लेंगे।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह राजस्थान के 2 दिवसीय दौरे पर हैं। अमित शाह डेढ़ बजे राजधानी जयपुर पहुंचेंगे। जयपुर में वे 5 लोकसभा कोर कमेटियों की बैठक लेंगे। इसके बाद सीकर चुनाव प्रचार के लिए रवाना होंगे, जहां रोड शो करेंगे। शाम को फिर वे जयपुर लौटेंगे। इस दौरान रात में प्रदेश की कोर कमेटी के साथ बैठक कर चुनावी हलचल का जायजा लेंगे। प्रदेश कोर कमेटी में सीएम भजनलाल शर्मा के साथ दोनों उप मुख्यमंत्री, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और वसुंधरा राजे सहित प्रदेश के कई वरिष्ठ नेता हैं।

कमजोर लोकसभा सीटों पर फोकस
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का फोकस उन सीटों पर ज्यादा है। जिसे कमजोर माना जा रहा है। उन सीटों की रणनीति बनाने के लिए शाह दो दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान 5 लोकसभा सीटों चूरू, झुंझुनूं, करौली-धौलपुर, नागौर और दौसा की कोर कमेटियों के साथ बैठक करेंगे। बता दें, इन पांचों सीटों पर बीजेपी ने नए चेहरों को टिकट दिया है। हालांकि यहां पर विधानसभा चुनाव का परिणाम भी भाजपा के पक्ष में सही नहीं था।

5 सीटों पर ज्यादा फोकस
चूरू लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद राहुल कस्वां को भाजपा से टिकट नहीं मिला तो वे कांग्रेस की टिकट पर चुनावी मैदान में हैं। वहीं झुंझुनूं में भी मौजूदा सांसद नरेंद्र खींचड़ का टिकट काटकर शुभकरण चौधरी को चुनावी मैदान में उतारा गया है। करौली-धौलपुर और दौसा में भी पार्टी ने नए चेहरे को मौका दिया गया है। तो वहीं नागौर से भी कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए ज्योति मिर्धा को पार्टी ने टिकट दिया है, इस सीट पर कांग्रेस ने आरएलपी से गठबंधन करके एक ही प्रत्याशी को मैदान में उतारा है। इसलिए यह सीट भी भाजपा के लिए चुनौती बनी हुई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story