Lok Sabha election-2024: सीकर में रोड-शो कर गृहमंत्री अमित शाह ने किया प्रचार अभियान का आगाज, देखें वीडियो

X
Amit Shah Rajasthan visit: गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को सीकर में रोड-शो कर प्रचार अभियान की शुरुआत की। इसके बाद कोर कमेटी की बैठक लेकर चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेंगे।
Amit Shah Rajasthan visit : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को राजस्थान में सीकर से चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की। अमित शाह ने रविवार शाम 5:15 बजे कल्याण जी मंदिर से रोड-शो शुरू किया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और सीकर लोकसभा के उम्मीदवार सुमेधानंद सरस्वती भी मौजूद हैं। रोड-शो मंदिर परिसर से घंटाघर से जाट बाजार होते हुए तापड़िया बगीची की ओर बढ़ रहा है। इस दौरान जगह जगह पुष्पवर्षा कर शाह का स्वागत किया गया।
सीकर रोड-शो में उमड़ा ये जनसैलाब बता रहा है कि राजस्थान के लोगों का अटूट समर्थन मोदी जी के साथ है। https://t.co/IfJLRRpfI4
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) March 31, 2024 सूरजपोल गेट से जाट बाजार के बीच स्वागत के लिए खड़े लोगों का अमित शाह ने हाथ जोड़कर अभिवादन किया। सूरजपोल से जाट बाजार गेट तक लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। रोड शो में भगवान राम, भारत माता और भाजपा नेताओं की तस्वीरों के साथ बग्घियां निकाली जा रही थीं।
