जयपुर में बोलेरो पर गिरा पेड़: स्कूल प्रिंसिपल की मौके पर मौत, क्रेन की मदद से बाहर निकाला

jaipur accident
X
जयपुर में बोलेरो पर गिरा नीम का पेड़।
Jaipur News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में चलती बोलेरो के ऊपर पेड़ गिरने से स्कूल प्रिंसिपल की मौत हो गई।

Jaipur News: जयपुर में चलती बोलेरो के ऊपर पेड़ गिर गया। जिसमें सवार एक स्कूल प्रिंसिपल की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से पेड़ को हटवाकर बॉडी को बाहर निकाला। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।

राजस्थान की राजधानी जयपुर ग्रामीण के गांव गठवाड़ी में बुधवार की सुबह एक बोलेरो के ऊपर नीम का पेड़ गिर गया। पेड़ इतना भारी था कि बोलेरो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं बोलेरो में सवार स्कूल प्रिंसिपल की भी मौत हो गई। मौके पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई। वहां पर मौजूद लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी।

ये भी पढ़ें: प्रतापगढ़-चित्तौड़गढ़ सड़क पर ट्रक और बस की भिड़ंत, 12 यात्री घायल

बाजार से निकलते वक्त हुआ हादसा
मामले को लेकर रायसर थानाधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया कि प्रिंसिपल प्रकाश चंद मीणा (58) निवासी गठवाड़ी स्कूल जा रहे थे। वे गांव के ही सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल के पद पर पोस्टेड थे। बुधवार की सुबह वे गांव के बाजार से निकल रहे थे। इसी दौरान एक नीम का पुराना पेड़ उनकी गाड़ी पर गिर गया।

45 मिनट तक फंसे रहे अंदर
बोलेरो पर गिरा पेड़ इतना भारी था, गाड़ी की छत पूरी तरह पिचक गई। इस दौरान मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने प्रिंसिपल को निकालने की बहुत कोशिश की, लेकिन पेड़ भारी होने की वजह से उसे हटाया नहीं जा सका। करीब 45 मिनट बाद पुलिस ने क्रेन बुलाकर पेड़ को हटाया। लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। उन्हें 108 एम्बुलेंस की मदद से प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया। बाद में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

ये भी पढ़ें: श्री सांवलिया सेठ जी मंदिर का खुला भंडार: पहले ही दिन मिले 8 करोड़ रुपए; सोना-चांदी की गिनती बाकी

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story