Rajasthan Road Accident: प्रतापगढ़-चित्तौड़गढ़ सड़क पर ट्रक और बस की भिड़ंत, 12 यात्री घायल

Shajapur Road Accident
X
Shajapur Road Accident
Rajasthan Road Accident: राजस्थान के प्रतापगढ़-चित्तौड़गढ़ सड़क पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस को टक्कर मार दी, जिससे बस में सवार 12 यात्री घायल हो गए।

Rajasthan Road Accident: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में एक तेज रफ्तार ट्रक ने रोडवेज बस को टक्कर मार दी। जिसमें सवार करीब 12 यात्री घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए जिला इस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं एक यात्री की गंभीर हालत को देखते हुए बांसवाड़ा रेफर किया गया है।

यह हादसा धमोतर थाना क्षेत्र के प्रतापगढ़-चित्तौड़गढ़ रोड पर बुधवार की सुबह हुआ। बस अजमेर से बांसवाड़ा जा रही थी। इस दौरान बस में 20 यात्री सवार थे। जिसमें 12 लोगों को चोट आई है। जानकारी के मुताबिक यह हादसा तेज स्पीड होने की वजह से हुआ।

ये भी पढें: श्री सांवलिया सेठ जी मंदिर का खुला भंडार: पहले ही दिन मिले 8 करोड़ रुपए; सोना-चांदी की गिनती बाकी

12 यात्री घायल
इस हादसे को लेकर धमोतर थाना अधिकारी हिम्मत बुनकर ने बताया कि प्रतापगढ़ की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टोल नाके के पास एक बस को टक्कर मार दी। बस अजमेर से बांसवाड़ा की ओर जा रही दी। टक्कर इतना भीषण था कि बस के सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जिसमें करीब 12 लोग घायल हो गए हैं।

ट्रक चालक हुआ फरार
वहीं इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि एक यात्री को बांसवाड़ा रेफर किया गया है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां से कुछ लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। जिसके बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

ये भी पढें: वंदे भारत ट्रेन में कर्मचारियों के बीच हाथापाई: पेटी और थैला बाहर फेंका; 15 मिनट तक चला हंगामा

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story