रोटावेटर से कट गया किसान: धनतेरस में खरीदी चारा काटने की मशीन, 4 दिन बाद उसी से मौत

Rajsamand farmer cut rotavator
X
Rajsamand farmer cut rotavator
Rajasthan News: राजस्थान के राजसमंद जिले में शनिवार (2 नवंबर को) रात एक किसान रोटावेटर में कट गया। यह रोटावेटर उसने 4 दिन पूर्व धनतरेस पर खरीदी थी।

Rajasthan News: राजस्थान के राजसमंद जिले में दर्दनाक घटना सामने आई है। आमेट क्षेत्र के सेंगनवास गांव में शनिवार रात एक किसान की रोटावेटर में फंसने से मौत हो गई। किसान ने यह रोटावेटर मशीन धनतरेस पर खरीदी थी। चार दिन बाद उसी रोटावेटर से कई टुकड़ों में बंट गया।

ब्लेड से हुए टुकड़े-टुकड़े
दरअसल, आमेट क्षेत्र स्थित जेतपुरा पंचायत के सेंगनवास गांव निवासी नारायण गुर्जर (32) पुत्र छग्गू गुर्जर ने धनतेरस पर 29 अक्टूबर को चारा काटने वाली रोटावेटर मशीन खरीदी थी। शनिवार रात करीब 8 बजे वह फूफा लहर गुर्जर के खेत में चारा काट रहे थे, लेकिन रोटोवेटर मशीन में चारा फंस गया। नीचे उतरकर वह चारा निकालने लगे, लेकिन खुद मशीन में फंस गए और रोटोवेटर में लगी ब्लेड से उनके टुकड़े-टुकड़े हो गए।

चाय लेकर लौटे फूफा के होश उड़े
नारायण गुर्जर ने रोटावेटर मशीन 98 हजार रुपए में खरीदी थी। हादसे के वक्त नारायण के साथ उनके फूफा लहर गुर्जर भी मौजूद थे, लेकिन चाय लेने के लिए घर चले गए। चाय लेकर लौटे तो वहां का दृश्य देखकर उनके होश उड़ गए। तुरंत परिजनों को सूचित किया।

तिरपाल में इकट्‌ठे किए शव के टुकड़े
लहार सिंह ने बताया, नारायण की बॉडी के टुकड़े मशीन में बुरी तरह से फंस गए थे। उन्हें बाहर निकालने के लिए मशीन खोलनी पड़ी। प्लास्टिक के तिरपाल में शव के टुकड़े इकट्‌ठे कर मॉर्च्युरी में रखवाए गए हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story