Rajasthan: कोटा के फर्टिलाइजर्स केमिकल कंपनी में रिसाव, 13 बच्चे जख्मी; अस्पताल में इलाज जारी

Leakage in Kotas fertilizer chemical company
X
कोटा के फर्टिलाइजर्स केमिकल कंपनी में रिसाव होने से 13 बच्चे घायल हो गए हैं।
Rajasthan: कोटा के चंबल फर्टिलाइजर्स केमिकल लिमिटेड में अचानक से शनिवार की दोपहर गैस रिसाव होने से 13 बच्चे चपेट में आ गए। फिलहाल इलाज जारी है।

Rajasthan: कोटा के चंबल फर्टिलाइजर्स केमिकल लिमिटेड में अचानक से शनिवार की दोपहर गैस रिसाव होने लगी। जिसमें 13 स्कूली बच्चे चपेट में आने से अचेत हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल मौके पर प्रशासनिक अधिकारी पहुंचकर जांच करने में जुटे हैं।

यह हादसा कोटा-बारां हाइवे पर गढ़ेपान में CFCL केमिकल की फ्रैक्ट्री का है। जानकारी के अनुसार शनिवार को दोपहर अचानक फैक्ट्री में गैस रिसाव से 13 बच्चे अचेत हो गए। हालांकि गैस लीक कैसे हुई, इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इसको लेकर जांच जारी है।

ये भी पढ़ें: फ्री का राशन लेने वालों पर विभाग की नजर, कई अपात्र परिवारों को थमाया नोटिस

मौके पर मौजूद लोगों ने लापरवाही का लगाया आरोप
सूचना पाकर मौके पर जिम्मेदार अधिकारी पहुंचकर मामले की जांच करने में जुटे हैं। उधर, इस हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग और बच्चों के परिजन स्कूल पहुंच गए। इस दौरान लोगों ने कंपनी के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। अधिकारियों की काफी समझाइश के बाद मामला शांत हो गया।

13 बच्चे हुए घायल
फिलहाल मौके पर शांति का माहौल है। सभी घायल बच्चों का इलाज जारी है। जिला कलेक्टर रविंद्र गोस्वामी ने बताया कि जांच की जा रही है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीण एसपी सुजीत शंकर ने बताया कि कंपनी में गैस रिसाव के चलते 13 बच्चे अचेत हो गए थे। जिनका इलाज जारी है। 7 बच्चों को कोटा एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी स्कूली बच्चों का CFCL डिस्पेंसरी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story