JDA Residential Scheme: राजस्थान में JDA लॉन्च करने जा रहा आवासीय योजना, ऐसे मिलेगा लाभ

Jaipur Development Authority
X
जयपुर विकास प्राधिकरण।
JDA Residential Scheme: जयपुर में जेडीए आवासीय योजना लांच करने जा रहा है। जिसमें कुल 386 भूखंड बनाने की तैयारी है।

JDA Residential Scheme: राजस्थान के जयपुर में जेडीए एक बार फिर चार वर्ष बाद आवासीय योजनाएं लॉन्च करने जा रहा है। जिसका नामकरण पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर किया जा सकता है। जानकारी के अनुसार इसमें कुल 386 भूखंड बनाए जाएंगे, जिसमें एलआइजी श्रेणी और ईडब्ल्यूएस के लिए 36 भूखंड आरक्षित रहेंगे।

जेडीए के अधिकारियों के अनुसार इस योजना के नामकरण के लिए पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी बाजपेयी के नाम पर परियोजना कार्य समिति की ओर से मुहर लग चुकी है। जिसकी घोषणा 1 साल पूरा होने पर जेडीए की ओर से किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: राजस्थान में अब जमीनी पट्टे के नियम में बदलाव, जानें क्या है नया नियम?

386 भूखंड बनाने की तैयारी
इसके लिए जेडीए ने जयपुर के कालवाड़ रोड पर नाहरी का बास में खसरा नंबर 1/1 और 47 पर प्रस्तावित किया है, इसके अलावा माचवा के पास स्थित है। जेडीए की ओर से इसमें कुल 386 भूखंड होंगे, जिसमें कुछ आरक्षित भी किए गए हैं। एलआइजी श्रेणी और ईडब्ल्यूएस के लिए भी इसमें कुछ भूखंड शामिल किए गए हैं।

लॉटरी से मिलेगा योजना का लाभ
इस योजना के अंतर्गत सबके लिए अलग-अलग भूखंड आरक्षित किए गए हैं। जिनमें से 180 भूखंड आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्ग और निम्न आय वर्ग के लोगों के लिए है। इसके अलावा 36 भूखंड दुकानों के लिए आरक्षित किए गए हैं। जेडीए की बैठक में इस योजना की आरक्षित दर तय की जाएगी। इस योजना की लॉटरी नवंबर 2025 तक लांच करने की संभावना है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story