Udaipur Road Accident: बेकाबू ट्रेलर की टक्कर से डंपर डिवाइडर पर चल रहे लोगों पर पलटा, चार की मौत

Road Accident
X
Road Accident
Udaipur Road Accident: राजस्थान के उदयपुर में भीषण हादसा हो गया। गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे पर ट्रेलर ने राह चलते लोगों को कुचल दिया। हादसे में ट्रेलर ड्राइवर सहित पांच लोगों की मौत हो गई। एक घायल को उदयपुर रेफर किया गया है।

Udaipur Road Accident: ट्रेलर ने सड़क पर पैदल चल रहे लोगों को कुचल दिया। भीषण एक्सीडेंट में चार लोगों की मौत हो गई। किसी के हाथ कट गए तो किसी के पैर कट गए। किसी की टांगें कटी मिलीं। सड़क पर शवों के चिथड़े देखकर लोगों में चीख पुकार मच गई। जानकारी के अनुसार, ट्रेलर का ब्रेक फेल हो गया था। ट्रेलर ने आगे चल रहे डंपर को टक्कर मार दी। इसके बाद डंपर बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराया और डिवाइडर पर ही चल रहे लोगों पर पलट गया। हादसे में डंपर के ड्राइवर-खलासी समेत चार लोगों की मौत हो गई। हादसा गोगुंदा थाना क्षेत्र के मलवा चौराहे पर दोपहर 12.30 बजे हुआ।

हादसे में इनकी हुई मौत
पुलिस के मुताबिक, हादसे में तिलोई गांव निवासी सोवनी पत्नी काना, हदमी पत्नी धीरा और मशरू पुत्र लखा की मौत हो गई है। तीनों मलवा के चौराहे पर माता के मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे। ट्रेलर ड्राइवर बलविंदर कुमार, होशियारपुर (पंजाब) की भी मौत हो गई है। हादसे में गंभीर घायल डंपर के ड्राइवर को उदयपुर रेफर किया गया है।

पुलिस ने जांच शुरू कर दी है
लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। हादसे के बाद मौके पर जाम लग गया। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और जाम को खुलवाया। पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से शवों को बेकरिया अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। मृतकों का पोस्टमार्टम उनके परिजनों के आने के बाद ही होगा। पुलिस ने हादसे का केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

ऑडी कार ने दो को रौंदा
इधर उदयपुर में तेज रफ्तार काली ऑडी कार ने डीआईजी (एसीबी) राजेंद्र गोयल के बेटे सहित 2 लोगों को चपेट में ले लिया। दोनों गंभीर रूप से घायल हैं। इसके आगे 4 ठेलों और 5 दोपहिया वाहनों को टक्कर मारती हुई कार आगे निकल गई। घटना रविवार रात करीब पौने ग्यारह बजे की है। कार इतनी तेज स्पीड में थी कि ब्रेकर पर आकर उछल गई और बेकाबू हो गई। एक्सीडेंट में माली कॉलोनी (रिंग रोड) पर एसीबी डीआईजी के बेटे उत्कर्ष गोयल (23) समेत 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story