राजस्थान मौसम: भीषण गर्मी से राहत की उम्मीद, गंगानगर में सर्वाधिक तापमान; कई इलाकों में बारिश की संभावना

Rajasthan Weather
X
यूपी मौसम का हाल।
Rajasthan Weather: राजस्थान में भीषण गर्मी से राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है। कई दिनों से लगातार गर्मी बढ़ती ही जा रही है। मौसम विभाग ने कई जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है।

Rajasthan Weather: राजस्थान में भीषण गर्मी से राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है। कई दिनों से लगातार गर्मी बढ़ती ही जा रही है। जिसकी वजह से बीमारियां भी हो रही हैं। मौसम विभाग ने कई जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है। वहीं कुछ इलाकों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इन इलाकों में गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार 20 जून को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है। वहीं बुधवार को राजधानी जयपुर संभाग के कई क्षेत्रों में उष्ण लहर दर्ज की गई है। इस दौरान जयपुर, जोधपुर और बीकानेर के संभागों में उष्ण रात्रि दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों के तापमान की बात की जाए तो सर्वाधिक अधिकतम तापमान गंगानगर में 44.7 और न्यूनतम तापमान अलवर में 35.4 डिग्री दर्ज किया गया।

24 जून से बारिश में बढ़ोत्तरी की संभावना
मौसम विभाग ने बताया कि पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में 24 जून से बारिश में बढ़ोत्तरी की संभावना है। आगामी 2 दिनों में अधिकतम तापमान में हल्की गिरावट होने के आसार हैं। इस दौरान बीकानेर, भरतपुर और जयपुर संभागों में 42-44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है। इसके अलावा कहीं-कहीं उष्ण रात्रि दर्ज होने की संभावना है।

प्रदेश के बड़े शहरों का अधिकतम तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को राजधानी जयपुर में 41.7, अजमेर 39.3, भीलवाड़ा 39.2, अलवर 44.0, बाड़मेर 41.6, जैसलमेर 42.2, सीकर 41.0, कोटा 41.1, जोधपुर 40.0, बीकानेर 42.5, जालौर 40.0, सिरोही 36.8, फतेहपुर सीकरी 42.9, चूरू 44.0, श्रीगंगानगर 44.7 और करौली जिले में 43.4 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। गुरुवार को भी अधिकतम तापमान इसके आसपास ही रहने की संभावना है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story