Rajasthan News: कार्रवाई न होने से परेशान किसान चढ़ा पानी टंकी के ऊपर, दबंगों पर जमीन कब्जाने का लगाया आरोप

Bundi news
X
बूंदी में पानी की टंकी के ऊपर चढ़ा किसान।
Rajasthan News: बूंदी जिले में दबंगों से परेशान एक किसान पानी के टंकी के ऊपर चढ़ गया। हालांकि बाद में मौके पर प्रशासन की टीम पहुंचकर समझाइश दी और नीचे उतारा।

Rajasthan News: राजस्थान के बूंदी जिले में एक किसान जमीन कब्जा होने से परेशान होकर पानी के टंकी में चढ़ गया। इसके बाद प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करने लगा। सूचना पाकर मौके पर पुलिस उपाधीक्षक, एसडीम समेत कई प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे। हालांकि बाद में समझाइश देते हुए किसान को टंकी से नीचे उतार लिया गया।

किसान के पानी की टंकी पर चढ़ते ही वहां पर काफी लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। जानकारी के अनुसार करीब 6 घंटे तक वह पानी की टंकी पर चढ़ा रहा। इस दौरान वह पानी की टंकी के ऊपर से ही जमीन पर कब्जा हटाने की मांग कर रहा था। हालांकि प्रशासन ने तुरंत ही टीम भेजकर कब्जा हटाने की कार्रवाई शुरू की। इसके बाद ही किसान नीचे उतरा।

ये भी पढ़ें: बीकानेर में भीषण सड़क हादसा: 4 बार पलटते हुए झाड़ियों में घुसी SUV, कार सवार दंपति की मौके पर मौत

सुनवाई न होने से परेशान था किसान
किसान ने बताया कि प्रशासन को लगातार रिपोर्ट देकर कार्रवाई की मांग की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। दबंगों से प्रताड़ित होकर मैं प्रशासन को आत्महत्या की चेतावनी देने के लिए मजबूर हो गया था। लेकिन प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से किसान ने बात मानकर टंकी से नीचे उतर आया।

कार्रवाई शुरू
मामले को लेकर नैनवा पुलिस उपाधीक्षक राजू लाल ने बताया कि किसान बाबू लाल गुर्जर भू माफिया गिरोह से परेशान होकर पानी की टंकी में चढ़ गया था। किसान ने प्रशासन पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। कई थानों से पुलिस जाप्ता बुलाकर कार्रवाई की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story