बीकानेर में भीषण सड़क हादसा: 4 बार पलटते हुए झाड़ियों में घुसी SUV, कार सवार दंपति की मौके पर मौत

accident case
X
राजस्थान से बिहार जा रही बस टकराई।
Rajasthan Accident: बीकानेर के गंगाशहर इलाके में SUV कार पलटने से 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई।

Rajasthan Accident: बीकानेर में रविवार की सुबह एक SUV पलट गई। जिसमें सवार दंपतियों की मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार दंपति इवेंट करके वापस घर जा रहे थे, इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर 4 बार पलट गई। पलटते-पलटते कार करीब 20 फीट अंदर झाड़ियों में जा रुकी। फिलहाल सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को सुपुर्द PBM अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है।

गंगाशहर थाना ASI लाभूराम ने बताया कि गंगाशहर से नोखा की ओर जाने वाले रास्ते पर रविवार सुबह भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जिसकी पहचान मुनीत बोथरा (27) पुत्र महेंद्र बोथरा और बादलां गांव की लवीना बदनानी पुत्री दिलीप बदनानी के रूप में हुई है। दोनों युवक-युवती एक रिसोर्ट में इवेंट करके वापस लौट रहे थे, तभी रास्ते में कार अनियंत्रित होकर पलट गई।

ये भी पढ़ें: जयपुर में युवती से लूट: दो युवकों ने हिप्नोटाइज कर जाल में फंसाया, फिर गहने लेकर भागे

दोनों की मौत
जानकारी के अनुसार दोनों लोग सुबह करीब सवा 6 बजे ये कार में सवार होकर नोखा रोड से गंगाशहर की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान कार करीब 4 से 5 बार पलटी होकर हाईवे के किनारे झाड़ियों में जा गिरी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

कई बार पलटी कार
ग्रामीणों के अनुसार गाड़ी कई बार पलटी। इस दौरान तेज धमाका भी सुनाई दिया। जब पास जाकर देखा तो दोनों गाड़ी से बाहर पड़े हुए थे। फिलहाल यह हादसा किन वजहों से हुआ है। इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस जांच में जुटी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story