Barmer Road Accident: शादी के लिए खरीदारी करने गए परिवार का एक्सीडेंट, 2 चचेरे भाइयों की मौत, 6 घायल

Road Accident in Karnal
X
प्रतीकात्मक फोटो।
Barmer Road Accident: राजस्थान के बाड़मेर में शुक्रवार की देर रात एक कार का एक्सीडेंट हो गया। जिसमें सवार दो भाइयों की मौत हो गई। जबकि 6 लोग घायल हो गए हैं।

Barmer Road Accident: राजस्थान के बाड़मेर में शुक्रवार की देर रात एक कार का एक्सीडेंट हो गया। जिसमें सवार दो भाइयों की मौत हो गई। जबकि 6 लोग घायल हो गए हैं। घायलों में एक दूल्हा भी शामिल था, जो खरीदारी करके बाजार से वापस घर जा रहा था। तभी सदर थाना इलाके में नेशनल हाईवे 68 पर सनावड़ा गांव के पास सामने से आ रही SUV कार की बोलेरो वाहन से भिड़ंत हो गई।

यह मामला शुक्रवार की रात बाड़मेर जिले के सदर थाना क्षेत्र का है। इस मामले को लेकर सदर थाने के सीआई सत्यप्रकाश ने बताया कि रात करीब 12 बजे सनावड़ा के पास बोलेरो वाहन और एसयूवी कार की भिड़ंत की सूचना मिली। सूचना पाकर घटनास्थल पर पुलिस पहुंची। सभी घायलों को हॉस्पिटल भिजवाया। वहीं 2 लोगों की जान चली गई, जिसका शव मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। हादसे की जांच की जा रही है।

पुलिस ने वाहनों को किया जब्त
पुलिस के मुताबिक दोनों वाहनों को जब्त कर थाने में खड़ा करा लिया गया है। हादसा कैसे हुआ इसकी भी जांच की जा रही है। इस हादसे में 2 चचेरे भाइयों की मौत हो गई। जबकि 6 लोग घायल हो गए हैं। इसमें एक घायल युवक की 11 जुलाई को शादी होने वाली थी, हादसे में दूल्हे को भी काफी चोट आई है। वहीं गंभीर घायलों को इलाज के लिए जोधुपर रेफर किया गया है।

11 जुलाई को होनी थी शादी
हादसे में शामिल परिवार सदर थाना इलाके के मेघवालों की तला मांगता गांव के रहने वाले हैं। परिजनों ने बताया कि वगताराम की शादी 11 जुलाई को होनी है। शादी की खरीदारी करने के लिए दूल्हा और उसके परिवार के लोग बाड़मेर गए थे और सामान खरीदकर देर रात गांव के लिए वापस जा रहे थे। इसी दौरान हादसा हो गया।

दूल्हे के दो चचेरे भाईयों की मौत
इस हादसे में दूल्हा वगताराम भी घायल हो गया है और उसके दो चचेरे भाईयों ओमप्रकाश (40) पुत्र बींजाराम और नरेंद्र (25) पुत्र बाबूलाल की इलाज के दौरान मौत हो गई है। जबकि वगताराम और 5 अन्य घायल हैं। दो घायलों को गंभीर चोट आई है, जिसके इलाज के लिए जोधपुर रेफर किया गया है। एसयूवी कार में सवार युवक गुजरात का जीरा व्यापारी बताया जा रहा है। इसमें व्यापारीर सचिन कुमार को भी चोट आई है, जो गाड़ी ड्राइव कर रहा था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story