उदयपुर में ऑडी कार का कहर: DIG के बेटे समेत 3 को उड़ाया,  4 ठेलों और 5 दुपहिया वाहन को भी मारी टक्कर

Road Accident
X
Road Accident
Rajasthan Car Accident: राजस्थान के उदयपुर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक तेज रफ्तार ऑडी कार ने  ACB के DIG राजेंद्र गोयल के बेटे समेत 3 को टक्कर मार दी।

Rajasthan Car Accident: राजस्थान के उदयपुर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक तेज रफ्तार ऑडी कार ने ACB के DIG राजेंद्र गोयल के बेटे समेत 3 को टक्कर मार दी। घटना के बाद से ही मौके पर भारी पुलिस बल तैनात हैं।

यह घटना रविवार देर रात की है। जहां उदयपुर में तेज रफ्तार ऑडी कार ने ठेलों और दुपहिया वाहनों को जोरदार टक्कर मारते हुए वहां पर खरीदारी कर रहे 3 लोगों को चपेट में ले लिया। जानकारी के मुताबिक इस हादसे में एक घायल ACB के DIG राजेंद्र गोयल का बेटा भी शामिल है।

काले रंग की है ऑडी कार
जिस कार ने टक्कर मारी वह काली रंग की ऑडी कार है। कार किसकी है, कौन चला रहा था, इसकी जांच की जा रही है। कार ने इस दौरान 4 ठेलों और 5 दुपहिया वाहन को कुचलते हुए तेज रफ्तार निकल गई। फिलहात पुलिस की टीम जांच करने में जुटी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story