Bhopal News: हमीदिया अस्पताल में पानी की समस्या, पैसे खर्च कर मरीज और उनके परिजन बुझा रहे प्यास

Hamidia Hospital
X
ऊंची मंजिल पर पानी की समस्या
राजधानी के हमीदिया अस्पताल की नई बिल्डिंग में ऊपरी मंजिल पर पानी की समस्या से मरीज और उनके परिजन परेशान हैं।

Bhopal News: राजधानी के हमीदिया अस्पताल की नई बिल्डिंग में ऊपरी मंजिल पर पानी की समस्या से मरीज और उनके परिजन परेशान हैं। इस परेशानी से स्वास्थ्य कर्मचारियों को भी असुविधा हो रही हैं। मामले की स्थिति को समझते हुए इस समस्या का स्थाई हल निकालने के लिए डबल पाइप लाइन बिछाने का निर्णय लिया गया है। 11 मंजिल की इस अस्पताल का वर्क ऑर्डर 2016-17 में जारी किया गया था। वर्ष 2022 में इस नए अस्पताल की बिल्डिंग में मरीजों का इलाज शुरू कर दिया गया।

सुलभ व्यवस्थाओं के लिए परेशान
हमीदिया अस्पताल की बिल्डिंग की सबसे ऊंची मंजिल में पानी की ठीक तरह से सप्लाई नहीं है। जिससे लोगों को पीने के पानी के साथ ही सुलभ व्यवस्थाओं के लिए परेशान होना पड़ रहा है। इस समस्या से सबसे ज्यादा दिक्कत मरीजों को हो रही है, क्यों कि मरीजों को बार-बार नीचे की इमारतों तक लाने में कर्मचारियों और उनके परिजनों को भी परेशान होना पड़ रहा है।

गर्मी में समस्या
हमीदिया अस्पताल के नई बिल्डिंग में शुरुआती दौर से पानी के संकट की बात पहले से ही सामने आ रही थी। तेज गर्मी के बीच यह समस्या और भी बड़ी हो जाती है। जानकारी यह भी है कि पिछले एक सप्ताह से स्थिति यह है कि पानी सभी मंजिलों तक नहीं पहुंच रहा है। इस पर अब अस्पताल प्रबंधन ने डबल पाइप लाइन बिछाने के लिए नगर निगम को पत्र लिखा है।

पैसा खर्च कर प्यास बुझानी पड़ रही
अस्पताल के कर्मचारी भी यह बताते हुए नजर आते हैं बिल्डिंग के 5वें तल के बाद पानी ऊपर नहीं चढ़ रहा है। जबकि रोगों के वार्ड सभी मंजिलों पर स्थापित हैं, जहां मरीजों को भर्ती किया जा रहा है। हालात अब यहां तक बिगड़ गए कि शौचालयों तक में पानी की कमी पड़ने लगी है, ठंडे पानी के कोई इंतजाम नहीं हैं। रोगियों का आंकड़ा रोजाना 2 हजार के ऊपर पहुंच रहा है। यहां आने वाले मरीजों को भीषण गर्मी में हर दिन पैसा खर्च कर अपनी प्यास बुझानी पड़ रही है।

जानकारी के अनुसार पानी की सुविधा अस्पताल में बेहतर करने के लिए डबल पाइप लाइन बिछाने की बात सामने आई है। डबल पाइप के प्रेशर से पानी इमारत की सबसे ऊंची मंजिल पर पहुंचाया जा सकेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story