सागर में हत्या के बाद हंगामा: परिजन ने थाने के सामने शव रखकर किया चक्काजाम, महिलाओं ने पुलिस पर फेंकी चूड़ियां

commotion in the ocean
X
commotion in the ocean
MP के सागर में युवक की हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम कर दिया। कोतवाली थाने के सामने शव रखकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया। महिलाओं ने पुलिस पर चूड़ियां फेंककर विरोध जताया। आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग की है।

भोपाल। सागर के कोतवाली थाने से 100 मीटर दूरी पर युवक की हत्या कर दी गई। हत्या के बाद परिजन और लोग आक्रोशित हो गए। सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए लोगों के साथ चक्काजाम कर दिया है। कोतवाली थाने के सामने शव रखकर प्रदर्शन किया। आक्रोशित महिलाओं ने पुलिस पर चूड़ियां फेंककर विरोध जताया। परिजन और प्रदर्शन कर रहे लोगों की मांग है कि आरोपियों का घर बुलडोजर चलाकर गिराया जाए।

पेट में चाकू मारकर की थी हत्या
कोतवाली थाने से करीब 100 मीटर दूर चकराघाट पर शुक्रवार रात 9.30 बजे 3 बदमाशों ने युवक की हत्या कर दी। चकराघाट निवासी 29 वर्षीय अमित उर्फ अम्मू दुबे और उसका साथी धनुषधारी मंदिर के सामने किराना दुकान पर खड़े थे। इसी दौरान दो तरफ से आए बदमाशों ने अमित को पेट में चाकू मार दिया। वह भागकर चाय की दुकान पर पहुंचा और गिर गया। भीड़ देखकर आरोपी भाग निकले। परिजन मौके पर पहुंचे। घायल को ऑटो से मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कुछ दिन पहले युवक का बदमाशों से राह चलते झगड़ा हुआ था।

दो साल पहले हुई थी युवक की शादी
बदमाशों की तलाश में देर रात पुलिस ने कई ठिकानों पर दबिश दी। मुख्य आरोपी के पिता को हिरासत में लिया है। वारदात में चौरसिया, सोनी और रैकवार समाज के तीन लड़कों के नाम सामने आए हैं। अमित की 2 साल पहले ही शादी हुई थी। बच्चे नहीं हैं। शादी के बाद अमित कदंब कुआं के पास किराए के मकान में रह रहा था। दो भाइयों में बड़ा था। एक बहन भी है। मां का निधन हो चुका है। अमित पहले टोल नाके पर काम करता था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story