Road Accident: सड़क किनारे खड़ी ASP की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, ड्राइवर की दर्दनाक मौत, पत्नी और बच्चे घायल

Road Accident
X
हादसे में सिपाही अजय बास्कले की दर्दनाक मौत।
Road Accident: मध्यप्रदेश के आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर भीषण हादसा हो गया। ग्वालियर एडिशनल एसपी गजेन्द्र सिंह वर्धमान की खड़ी फॉर्च्यूनर कार को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में सिपाही(ड्राइवर) की मौत हो गई।

Road Accident: सास के अंतिम संस्कार में शामिल होकर ग्वालियर लौट रहे एडिशनल एसपी गजेन्द्र सिंह वर्धमान हादसे का शिकार हो गए। 10 अगस्त को सुबह चार बजे आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर फॉर्च्यूनर कार का टायर पंक्चर हो गया। पंक्चर बनाते समय तेज रफ्तार ट्रक ने खड़ी साइड से कार में टक्कर मार दी। ट्रक कार और सिपाही को 40 फीट तक घसीटते ले गया। भीषण हादसे में सिपाही की दर्दनाक मौत हो गई। एएसपी की पत्नी, बेटा और बेटी घायल हैं। एक्सीडेंट घाटीगांव बनखेड़ी मंदिर के पास हुआ।

जानें कैसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, ग्वालियर में पदस्थ एडिशनल एसपी पश्चिम गजेन्द्र सिंह वर्धमान की सास का बड़वानी में निधन हो गया। उनकी गमी में शामिल होने परिवार समेत ASP बड़वानी गए थे। सास के अंतिम संस्कार में शामिल होकर ASP फॉर्च्यूनर कार से पत्नी अर्चना, बेटी इशिका, बेटा चेतन्य के साथ ग्वालियर वापस लौट रहे थे। कार को उनके सरकारी वाहन का चालक सिपाही अजय बास्कले (30) चला रहा था।

ड्राइवर के ऊपर से निकल गया पहिया
सुबह 4 बजे आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर कार का टायर पंक्चर हो गया। सड़क किनारे कार को पार्क कर ड्राइवर अजय वास्कले ने टायर बदला। टायर बदलने के बाद स्टेपनी को गाड़ी में रखते समय तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रक कार को 40 फीट झाड़ियों में घसीटता ले गया। हादसे में ड्राइवर अजय बास्कले की मौत हो गई। ASP, उनकी पत्नी और बच्चों को भी चोट आई है। हादसा इतना भीषण था कि अजय के ऊपर से ट्रक का पहिया गुजर गया। अजय का चेहरा खून से सना था। मौके पर ही दम तोड़ दिया।

ट्रक जब्त, चालक फरार
एक्सीडेंट के बाद घाटीगांव पुलिस और अन्य अधिकारी पहुंचे। ट्रक चालक को पकड़ने के लिए पनिहार टोल पर घेराबंदी की। पुलिस को देखकर ट्रक को टोल से पहले ही छोड़कर चालक भाग गया। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है। आरोपी चालक की तलाश की जा रही है। बता दें कि सिपाही अजय बास्कले साल 2018 में पुलिस में भर्ती हुआ था। वह मूल रूप से इंदौर का रहने वाला था। तीन साल पहले शादी हुई थी। दो साल की एक बेटी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story