चॉकलेट खाते ही सहम गई महिला: मुंह से निवाला बाहर निकालकर देखा तो निकले चार दांत, जानें पूरा मामला

Teeth in Chocolate
X
Teeth in Chocolate
Teeth in Chocolate: मध्यप्रदेश के खरगोन में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बर्थडे गिफ्ट में मिली चॉकलेट्स को महिला ने खाया ने उसके दांत हिल गए। मुंह से बाहर निकालकर देखा तो चॉकलेट में चार नकली दांत निकले। घटना से महिला सहम गई।

Teeth in Chocolate: आइसक्रीम में उंगली, चिप्स में मेंढ़क के बाद अब चॉकलेट में नकली दांत मिलने का मामला सामने आया है। महिला ने बर्थडे गिफ्ट में मिली चॉकलेट खोलकर खाई तो उनके दांत हिल गए। महिला को चबाने पर चॉकलेट कड़क लगी। पहले महिला को लगा कि चॉकलेट का ही क्रंची पार्ट होगा। दोबारा चबाकर देखा तो दांत हिल गए। मुंह से बाहर निकालकर देखा तो चॉकलेट के साथ चार नकली दांतों का सेट दिखाई दिया। दांतों की बनावट हुबहू मानव को लगाने के लिए इस्तेमाल होने वाली कैप जैसी है। हैरान करने वाले मामला खरगोन का है। खाद्य एवं औषधि विभाग चॉकलेट सैंपलिग लिए हैं।

जानें पूरा मामला
खरगोन के बैंक कॉलोनी निवासी रिटायर्ड प्रिंसिपल मायादेवी गुप्ता को चॉकलेट खाने का शौक है। मायादेवी आस्थाग्राम ट्रस्ट के आवासीय बच्चों फ्री में पढ़ाती हैं। बच्चों के साथ जन्मदिन मनाने कई समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि आते हैं। पिछले दिन ऐसे ही एक जन्मदिन पर महिला को चॉकलेट मिली थीं। मायादेवी को पता नहीं की गिफ्ट किसने उन्हें चॉकलेट दी थी। महिला ने खाने के लिए चॉकलेट खोली तो उसमें नकली दांत निकले।

जांच के लिए भेजे सैंपल
मायादेवी का कहना है कि नामी कंपनियों की चॉकलेट में इस तरह की लापरवाही गंभीर है। शासन, प्रशासन को ध्यान देना चाहिए। शरीर को नुकसान पहुंचाने वाली किसी सामग्री से सेहत को बड़ा नुकसान हो सकता है। महिला की शिकायत पर जिला खाद्य एवं औषधि विभाग ने चॉकलेट कंपनी के स्थानीय रिटेलर मेसर्स से सैंपल लिए हैं। फूड सेफ्टी ऑफिसर का कहना है कि विभाग की प्रयोगशाला को सैंपल भेजे जा रहे हैं। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

लगातार सामने आ रहे ऐसे मामले
बता दें कि इससे पहले भी कई ऐसे ही मामले सामने आ चुके हैं। हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन के खाने में कॉकरोच मिला था। चॉकलेट सीरप में सड़ा चूहा, आइसक्रीम में कटी हुई उंगली, चिप्स के पैकेट में मरा हुआ मेंढक और अमेजन के पैकेट में लिपटा हुआ एक जिंदा सांप निकल चुका है। पिछले कुछ वक्त में ऐसे कई मामले सोशल मीडिया पर सामने आए हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story