रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! भोपाल-इटारसी समेत इन स्टेशनों पर मिलेगी स्पेशल ट्रेन, देखें शेड्यूल

RRB Technician Recruitment 2024
X
RRB Technician Recruitment 2024
गाड़ी संख्या 01205 पुणे-दानापुर सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन 25 अक्टूबर से 7 नवंबर तक पुणे स्टेशन से 3.30 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन रात में 2 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।

MP News: रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कई स्पेशल स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। इन ट्रेनों के चलने से त्योहारों में घर जाना आसान हो जाएगा। बता दें, इन दिनों ट्रेनों में भीड़ है, तो आप स्पेशल ट्रेन में बुकिंग भी कर सकते हैं। रेल यात्रियों के लिए पश्चिम मध्य रेलवे ने बड़ी राहत दी है। यात्री भोपाल, इटारसी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, कटनी, सतना, भोपाल, खंडवा, बीना आदि स्टेशनों से गुजरने वाली 22 ट्रेनों में बुकिंग कर सकते हैं। कुछ ट्रेनें भोपाल मंडल द्वारा चलाया जा रहा है।

ट्रेनों का शेड्यूल
पनवेल और छपरा एक्सप्रेस
05069 छपरा-पनवेल स्पेशल गाड़ी 30 नवंबर तक छपरा से प्रत्येक शनिवार को दोपहर 1.15 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले रात 12:00 पर पनवेल पहुंचेगी। 05070 पनवेल छपरा स्पेशल ट्रेन 1 दिसंबर 2024 तक पनवेल से प्रत्येक शनिवार को रात्रि 11:20 पर खुलेगी और तीसरे दिन सुबह 11:35 बजे छपरा पहुंचेगी। यह ट्रेन बलिया, गाजीपुर, औंड़िहार, जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, भुसावल, नासिक रोड, इगतपुरी, कल्याण स्टेशन पर हॉल्ट लेगी।

पुणे-दानापुर-पुणे के मध्य स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 01205 पुणे-दानापुर सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन 25 अक्टूबर से 7 नवंबर तक पुणे स्टेशन से 3.30 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन रात में 2 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।

01206 दानापुर- पुणे स्पेशल ट्रेन 27 अक्टूबर से 9 नवंबर तक दानापुर स्टेशन से 5.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 6.15 बजे पुणे स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, कोपरगांव, मनमाड़, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story