viral video: सीहोर में शराबी ने रोकी जयपुर-चेन्नई एक्सप्रेस; अमरोहा में नशेड़ी ने रेलवे ट्रैक पर दौड़ाई कार, देखें वीडियो

viral video
X
viral video
viral video: MP के सीहोर में शराबी ने ट्रेन रोक दी। जयपुर-चेन्नई एक्सप्रेस आधे घंटे तक रेलवे स्टेशन से हिली तक नहीं। UP के अमरोहा में नशेबाज ने रेलवे ट्रैक पर कार दौड़ाई। देखें वीडियो

viral video: मध्य प्रदेश के सीहोर में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। शनिवार (8 फरवरी) को आधी रात एक शराबी ने ट्रेन रोक दी। जयपुर-चेन्नई एक्सप्रेस आधे घंटे तक सीहोर रेलवे स्टेशन से हिली तक नहीं। यात्री परेशान होते रहे। पायलट हार्न बजाता रहा, लेकिन शराबी ने रेलगाड़ी को आगे नहीं बढ़ने दिया। सूचना पर JRP पुलिस पहुंची। तब जाकर ट्रेन रवाना हुई। ऐसी ही घटना यूपी के अमरोहा में हुई। नशेबाज ने रेलवे ट्रैक पर 50 मीटर तक कार दौड़ाई। मालगाड़ी 35 मिनट तक खड़ी रही। दोनों घटनाओं का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

undefined

सीहोर में नशेबाज की नौटंकी, यात्री हुए परेशान
सीहोर रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात को शराब युवक ने नशे में खूब नौटंकी और हंगामा किया। रेल पटरी पर जाकर शराबी युवक लेट गया। प्लेटफार्म पर खड़ी जयपुर-चेन्नई एक्सप्रेस युवक के हटने का इंतजार करती रही। ट्रेन का पायलट 30 मिनट तक हार्न बजाता रहा, लेकिन शराबी पटरी से नहीं उठा। ट्रेन में बैठे यात्री परेशन होते रहे। यात्रियों को समझ नहीं आ रहा था कि आखिरकार ट्रेन क्यों खड़ी है। कोच से उतरकर जब यात्रियों ने देखा तो वो भी आश्चर्य में पड़ गए।

इसे भी पढ़ें: MP Road Accident: सतना, रतलाम, भोपाल, मैहर सहित इन जिलों में वाहनों की भीषण टक्कर; 9 की मौत; 52 घायल

कड़ी मशक्कत के बाद पटरी से उठा शराबी
युवक पर शराब का नशा इस कदर चढ़ा था कि अपनी जान की भी परवाह नहीं थी। घटना की सूचना पर जीआरपी पुलिस पहुंची। नशे में धुत युवक को पटरी से उठाया तो फिर शराबी पटरी पर लेट गया। शराबी बार-बार पटरी पर लेटने की कोशिश करता रहा। पुलिस ने बहुत मशक्कत के बाद शराबी को पटरी से हटाया। ट्रेन 30 मिनट स्टेशन पर खड़ी रही। पुलिस युवक को लेकर चली गई तक ट्रेन आगे की यात्रा के लिए रवाना हुई। युवक की पहचान नहीं हो पाई है। नशा ज्यादा होने के कारण युवक ने ऐसा कदम उठाया है।

अमरोहा में ट्रैक पर दौड़ाई कार, 35 मिनट खड़ी रही मालगाड़ी
उत्तर प्रदेश के अमरोहा में नशेबाज ने कांड कर दिया। गजरौला में 7 फरवरी की देर रात नशे में धुत युवक ने सीधे रेलवे ट्रैक पर कार चलानी शुरू कर दी। 50 मीटर तक रेलवे ट्रैक पर कार दौड़ती रही। गनीमत रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। स्टेशन मास्टर ने सतर्कता दिखाते हुए पीछे आ रहे मालगाड़ी को रोक दिया। इस घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। रेलवे अधिकारियों ने नगर पालिका का हाइड्रा मंगवाकर कार को ट्रैक से हटवाया। 35 मिनट की मशक्कत के बाद ट्रैक को साफ किया गया और मालगाड़ी को आगे बढ़ने दिया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story