Rewa Road Accident: तेज रफ्तार कार पुल से टकराई, तीन की मौके पर मौत, दो घायल

3 Gujarat Police personnel died in a road accident in Haryana
X
हरियाणा में गुजरात पुलिस की गाड़ी का एक्सीडेंट।
Accident: गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के आमिलकी गांव में एक तेज रफ्तार बलेनो कार पुल से टकरा गई। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

Road Accident : मध्य प्रदेश में तेज रफ्तार के चलते सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन हो रही दुर्घटनाएं हो रही हैं। ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा रीवा जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के आमिलकी गांव में हुआ, जहां एक तेज रफ्तार बलेनो कार पुल से टकरा गई। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज संजय गांधी अस्पताल में चल रहा है।

कैसे हुआ हादसा?
मंगलवार देर रात हुए इस भीषण सड़क हादसे में बलेनो कार तेज रफ्तार में पुल से जा टकराई, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे के दौरान कार में कुल पांच लोग सवार थे, जिनमें से तीन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।

घायलों का अस्पताल में इलाज जारी
घटना की जानकारी मिलते ही गोविंदगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। हादसे का शिकार हुए सभी युवक रीवा जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं, लेकिन अब तक उनकी पूरी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

पुलिस के अनुसार, यह हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने की वजह से हुआ। सड़क हादसों के मामलों में ओवरस्पीडिंग एक बड़ी वजह बनती जा रही है। रीवा और आसपास के इलाकों में लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिससे आम जनता में भी डर का माहौल है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story