पीएम एक्सीलेंस कॉलेज: AI की तकनीक सीखेंगे स्टूडेंट्स, 30 रुपए महीने में बस सेवा, गृहमंत्री अमित शाह इंदौर से करेंगे शुभारंभ

MP PM Excellence College
X
प्रधानमंत्री ऑफ एक्सलेंस कॉलेज
PM Excellence College: मध्य प्रदेश के सभी जिलों में स्थापित प्रधानमंत्री ऑफ एक्सीलेंस कॉलेज में स्टूडेंट्स को 30 रुपए महीने की शुल्क पर बस सेवा उपलब्ध है। गृहमंत्री अमित शाह 14 जुलाई को इंदौर में MP के 55 उत्कृष्ट महाविद्यालयों का शुभारंभ करेंगे।

PM Excellence College: मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार हर जिले में एक प्रधानमंत्री ऑफ एक्सीलेंस कॉलेज (पीएम एक्सीलेंस कॉलेज) स्थापित किए हैं। गृहमंत्री अमित शाह 14 जुलाई को इंदौर से शुभारंभ करेंगे। इन कॉलेजों में स्टूडेंट्स को 30 रुपए महीने यानी एक रुपए प्रति दिन की शुल्क पर परिवहन सेवा उपलब्ध कराई जाएगी।

एक्सीलेंस कॉलेजों में नई शिक्षा नीति के अनुरूप नवीन तकनीक और आधुनिक जरूरतों के अनुसार पाठ्यक्रम शुरु किए जाएंगे। इसके लिए दक्ष शिक्षक व जरूरी सुविधाएं भी डेवलप की जाएंगी। कॉलेज सभी संसाधनों से युक्त होंगे। युवा पीढ़ी को इन कॉलेजों का लाभ मिलेगा।

कॉलेज का शुभारंभ 14 जुलाई को होना है। इसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। मुख्य कार्यक्रम इंदौर में होगा। गृहमंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि होंगे। मुख्यमंत्री मोहन यादव सहित अन्य मंत्रीगण मौजूद रहेंगे।

छिंडवाड़ा में पीएम एक्सीलेंस कॉलेज का बस रूट निर्धारित

  • छिंडवाड़ा में पीएम एक्सीलेंस कॉलेज के लिए पहली बस सुबह 8 बजे चंदनगांव से मिलेगी। इसके बाद यह बस ईएलसी चौक, राजीव गांधी, मानसरोवर, सिंधी भवन, सतपुड़ा लॉ कॉलेज मोहनगर व षष्ठी माता मंदिर पहुंचेगी। यहां से परासिया नाका और खजरी चौक होते हुए पीजी कॉलेज पहुंचेगी।
  • सुबह 8.40 बजे खापाभाट, पुराना नरसिंहपुर नाका होते हुए नई आबादी पहुंचेगी। यहां से रेलवे स्टेशन, तिलक मार्केट, यातायात थाना, ऊंटखाना, शिवनगर कॉलोनी होते हुए बस पीजी कॉलेज पहुंचेगी। विद्यार्थियों को प्रतिमाह 30 रुपए शुल्क ही देना होगी।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story